रांची: बगोदर के 38 मजदूर मलयेशिया में बंधक हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मुक्त कराने की गुहार लगायी गयी थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार मंगलवार को विदेश मंत्रालय में बात भी की है. विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में शीघ्र पहल कर मजदूरों को मुक्त कराया जायेगा. मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से इस बाबत एक पत्र भी विदेश मंत्रालय को भेजा गया है. विदेश मंत्रालय को इस बाबत सारी जानकारी मिलने के बाद, खबर है कि मलयेशिया सरकार से बात की गयी है. मानवीय पक्षों को ध्यान में रखते हुए मजदूरों को छुड़ाने का प्रयास विदेश मंत्रालय द्वारा हो रहा है.
पल-पल की जानकारी ले रही है सरकार : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि मलयेशिया में बंधक बने बगोदर के सभी 38 मजदूर जल्द ही अपने घर लौटेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए बगोदर के 38 मजदूरों को मुक्त कराने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने मजदूरों के बंधक बनाये जाने की घटना पर दुख भी व्यक्त किया. इस प्रकार की घटना भविष्य में न हो, इस हेतु हर संभव प्रयास करने का संकल्प दुहराया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में पल-पल की जानकारी ले रही है और जल्द ही ये सारे मजदूर अपने राज्य व अपने गांव में होंगे.
चिंता में डूबे हैं 38 मजदूरों के परिवार
एक ओर जहां त्योहारों को लेकर हर जगह उल्लास का माहाैल है, वहीं मलयेशिया में बंधक बने बगोदर के 38 मजदूरों के परिवार चिंतित हैं. वे उनकी सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं. मंगलवार को विधायक नागेंद्र महतो, बगोदर-सरिया के एसडीओ गोरांग महतो, सरिया बीडीओ निर्भय कुमार बंधक बने कई मजदूरों के परिवार से मिले और मामले की जानकारी ली. अधिकारियों ने उनकी सकुशल वापसी का भरोसा दिलाया़.
विधायक ने सीएम, गृह मंत्रालय को लिखा है पत्र : बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने इन मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री, गृह सचिव व गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर पहल की मांग की है़