21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुंडू के पाचा में मेकन ने लगाया सोलर वाटर पंप

रांची: बुंडू प्रखंड के पाचा गांव के लोगों को अब आधे किलोमीटर दूर स्थित कुआं से पानी नहीं लाना पड़ेगा. अब उनके घरों में ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. मेकन लिमिटेड ने सीएसआर के तहत बुंडू प्रखंड के पाचा गांव में सोलर वाटर पंप, शौचालय सह स्नानागार का निर्माण किया है. इसका उदघाटन मंगलवार […]

रांची: बुंडू प्रखंड के पाचा गांव के लोगों को अब आधे किलोमीटर दूर स्थित कुआं से पानी नहीं लाना पड़ेगा. अब उनके घरों में ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. मेकन लिमिटेड ने सीएसआर के तहत बुंडू प्रखंड के पाचा गांव में सोलर वाटर पंप, शौचालय सह स्नानागार का निर्माण किया है.

इसका उदघाटन मंगलवार को मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने किया. इस वाटर पंप सिस्टम से 60 घरों में पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. मेकन ने इस परियोजना को डिजाइन किया था. 1400 फीट बोरिंग से सोलर सिस्टम के जरिये पानी लाना था. रांची के एसजी इंटरप्राइजेज ने इस काम को 12 दिनों में पूरा कर दिया.

सुलभ के सहयोग से बना शौचालय
सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस अॉर्गनाइजेशन ने 20 सीटर शौचालय सह स्नानागार बनाया. उपनियंत्रक जयप्रकाश झा ने यह सामुदायिक शौचालय बनवाया है. मेकन सीएमडी ने कहा कि मेकन ने पाचा गांव को गोद लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें