17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नक्सली हथियार गिरफ्तार (सिटी के लिए)

पांच नक्सली हथियार गिरफ्तार (सिटी के लिए)फोटो 28. गिरफ्तार नक्सलियों के साथ एसपी व अन्य.फोटो 29. बरामद हथियार.फोटो 30 सहायक समादेष्टा को प्रशस्तिपत्र देते एसपी.खूंटी : जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने 19 अक्तूबर की शाम मुरहू के जोजोहातू-चंडोर पथ से भाकपा माओवादी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया […]

पांच नक्सली हथियार गिरफ्तार (सिटी के लिए)फोटो 28. गिरफ्तार नक्सलियों के साथ एसपी व अन्य.फोटो 29. बरामद हथियार.फोटो 30 सहायक समादेष्टा को प्रशस्तिपत्र देते एसपी.खूंटी : जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने 19 अक्तूबर की शाम मुरहू के जोजोहातू-चंडोर पथ से भाकपा माओवादी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मोरगा हस्सा (सैदवा ग्राम), सचिन उर्फ दीप टूटी (दुरुडीह गांव), बिरसा मुंडा (गुटुहातू गांव), मंगरा मुंडा (दुलवा गांव) व दाऊद नाग (मारंगहादा गांव) शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, छह मोबाइल, लूटी गयी एक बाइक व नक्सली साहित्य बरामद किये हैं. पुलिस को इन नक्सलियों की जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हत्या के 13 मामलों में तलाश थी.कैसे मिली सफलता : एसपी अनीस गुप्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया. टीम में सीआरपीएफ 133 सी कंपनी के सहायक समादेष्टा पवन कुमार गौतम, अनि दीपक चौधरी, रामाशंकर पंडित, खूंटी के थानेदार अरुण कुमार दुबे, मुरहू के थानेदार अहमद अली, अनि केके पंडा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस की छापेमारी में अन्य नक्सली सोमा मुंडा, चंदा मुंडा, खुबू मुंडा, रामसहाय मुंडा, मांगा मुंडा, बच्चन मुंडा व सोने मुंडा नामक नक्सली भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार सभी नक्सली दशम फॉल एरिया कमेटी के हार्डकोर सदस्य हैं.इन हत्याओं में थी तलाश : गिरफ्तार नक्सलियों की पुलिस को बिरसा मुंडाइन, गुड्डू राठौर, बुधु मुंडा, मेघा मुंडा, सुरेश मुंडा, मनबहाल स्वांसी, राजा भेंगरा, उगनदेव नाग आदि हत्याकांड में तलाश थी.सम्मानित हुए समादेष्टा: नक्सलियों को गिरफ्तार किये जाने पर एसपी ने सीआरपीएफ 133बटालियन के सहायक समादेष्टा पवन कुमार गौतम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें