10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा: मोनो रेल पर राज्य सरकार की सहमति, योजना बन कर तैयार, दिसंबर 2016 से शुरू होगा काम

रांची : रांची में मोनो रेल का निर्माण कार्य दिसंबर 2016 से आरंभ होने की संभावना है. राज्य सरकार ने मोनो रेल के निर्माण पर सहमति दे दी है. दिसंबर 2015 तक डीपीआर तैयार कर लिया जाना है. जापान की सहयोग से रांची में मोनो रेल के ट्रैक व स्टेशनों का निर्माण होगा. मोनो रेल […]

रांची : रांची में मोनो रेल का निर्माण कार्य दिसंबर 2016 से आरंभ होने की संभावना है. राज्य सरकार ने मोनो रेल के निर्माण पर सहमति दे दी है. दिसंबर 2015 तक डीपीआर तैयार कर लिया जाना है. जापान की सहयोग से रांची में मोनो रेल के ट्रैक व स्टेशनों का निर्माण होगा. मोनो रेल के निर्माण पर 4507 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें पहले चरण में 2418 करोड़ व दूसरे चरण में 2089 करोड़ रुपये खर्च होंगे. राज्य सरकार को यह राशि जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जिका) बतौर कर्ज उपलब्ध करायेगी, जिसमें दो फीसदी तक सूद लिये जायेंगे. 20 वर्षों तक के लिए कर्ज पर राशि दी जायेगी.

कचहरी से प्रोजेक्ट तक मोनो रेल 2018 तक पूरा होगा : कचहरी चौक से प्रोजेक्ट भवन तक मोनो रेल का काम 2018 तक पूरा करने की योजना है. इस पर 2418 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. वहीं 2021 तक नामकुम से आइटीअाइ बस स्टैंड तक मोनो रेल का निर्माण कार्य होना है, जिस पर 2089 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

सलाना 410 करोड़ रुपये मिलेंगे सरकार को
सरकार को सौंपे गये प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट में बताया गया है कि मोनो रेल के निर्माण पर भले ही 4507 करोड़ रुपये खर्च होंगे, पर सरकार को मोनो रेल से 410 करोड़ रुपये सालाना राजस्व मिलेगा. रिपोर्ट में स्टेशन व डिपो के आसपास कॉमर्शियल क्षेत्र बसाने का प्रस्ताव दिया गया है. एचइसी डिपो, आइटीआइ रातू रोड, नामकुम स्टेशन, रांची रेलवे स्टेशन व विधानसभा के आसपास कॉमर्शियल क्षेत्र बसाया जाना है. मोनो रेल से एक बार में 1400 यात्री सफर कर सकेंगे. एक मोनो रेल में आठ बोगियां होंगी. यात्री भाड़ा की दर भी बस या अॉटो की तुलना में कम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें