रांची: झारखंड में 23 अक्तूबर को बैंकों में कामकाज होगा. इससे पहले बुधवार व गुरुवार को अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन बैंक बंद रहेंगे.
शुक्रवार को एक दिन के कामकाज के बाद शनिवार को मुहर्रम और माह के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. रविवार को बैंकों में छुट्टी होती है. फिर सोमवार से बैंकों में सामान्य ढंग से कामकाज होगा.
इधर, सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बैंकों के लगातार पांच दिन बंद होने संबंधी जानकारी साझा की जा रही है, जबकि ऐसा नहीं है. सूत्रों के अनुसार साेशल साइट्स पर दी जा रही गलत खबरों के कारण विभिन्न बैंकों के एटीएम पर ग्राहकों की भीड़ जमा हो सकती है.