बरियातू में बीट पुलिसिंग की शुरुआत 21 बीट में बांटा गया है पुरे क्षेत्र कोसंवाददाता, रांची बरियातू से रविवार को बीट पुलिसिंग की शुरुआत की गयी. बीट पुलिसिंग के लिए पूरे क्षेत्र को 21 स्तर पर बांटा गया है. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बीट पुलिसिंग में शामिल बाइक को हरी झंडी दिखा कर रविवार को रवाना किया़ 21 बीट को चार जोन में बांटा गया है़ जोन एक को चार, जोन दो को पांच, जोन तीन को चार व जोन चार को आठ बीट में बांटा गया है़ जोन एक के सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह व दारोगा बिरसा उरांव, जोन के दो के प्रभारी मेें सहायक अवर निरीक्षक व दारोगा एसएन प्रसाद, जोन तीन के प्रभारी सरोज खां दारोगा सुनील कुमार सिंह व जोन चार के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक मीना कुजूर व दारोग शंभु प्रसाद होंगे. कार्यक्रम के दौरान बरियातू इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी टीएन सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे़क्या है बीट पुलिसिंगडीएसपी के अनुसार बीट पुलिसिंग के तहत क्षेत्र में एक सिपाही हमेशा तैनात रहेगा़ वह उस बीट का प्रभारी होगा़ उसे अपने विवेक से उस क्षेत्र में होनेवाली छोटी-बड़ी घटनाओं को संभालने की जिम्मेवारी होगी़ अंग्रेज के जमाने मेें जिस प्रकार चौकीदार होते थे, उसी प्रकार बीट के सिपाही कार्य करेंगे. वारंट, कुर्की-जब्ती का कार्य बीट सिपाही को ही दिया जायेगा़ कोतवाली थाने मेें भी हुई थी बीट पुलिसिंग की शुरुआत इससे पहले कोतवाली थाने से भी बीट पुलिसिंग की शुरुआत हुई थी़ कोतवाली थाना के क्षेत्र को 22 बीट में बांटा गया था, लेकिन कोतवाली थाने की बीट पुलिसिंग फेल हो गयी थी. कोतवाली थाने की बीट पुलिसिंग फेल होने की बात एक पुलिस अधिकारी ने भी माना है़
बरियातू में बीट पुलिसिंग की शुरुआत
बरियातू में बीट पुलिसिंग की शुरुआत 21 बीट में बांटा गया है पुरे क्षेत्र कोसंवाददाता, रांची बरियातू से रविवार को बीट पुलिसिंग की शुरुआत की गयी. बीट पुलिसिंग के लिए पूरे क्षेत्र को 21 स्तर पर बांटा गया है. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बीट पुलिसिंग में शामिल बाइक को हरी झंडी दिखा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement