21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेटेलाइट टाउनशिप में पंडाल खुला

सेटेलाइट टाउनशिप में पंडाल खुला रांची़ सेल सेटेलाइट टाउनशिप में मां दुर्गा के भव्य पंडाल का उदघाटन रविवार को किया गया़ इस मौके पर आरडीसीआइएस सेल के कार्यपालक निदेशक डाॅ बिमल कुमार झा, सेंटर फॉर इंजीनियरिंग के कार्यपालक निदेशक नीरज माथुर, प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान के कार्यपालक निदेशक मानस रंजन पंडा व सेल सुरक्षा संगठन के […]

सेटेलाइट टाउनशिप में पंडाल खुला रांची़ सेल सेटेलाइट टाउनशिप में मां दुर्गा के भव्य पंडाल का उदघाटन रविवार को किया गया़ इस मौके पर आरडीसीआइएस सेल के कार्यपालक निदेशक डाॅ बिमल कुमार झा, सेंटर फॉर इंजीनियरिंग के कार्यपालक निदेशक नीरज माथुर, प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान के कार्यपालक निदेशक मानस रंजन पंडा व सेल सुरक्षा संगठन के कार्यपालक निदेशक बीबी मिश्रा मौजूद थे़ वहीं माता की प्रतिमा का अनावरण इस्पात महिला समाज की अध्यक्ष बीना माथुर, अरुंधति झा और मेवा की अध्यक्ष जाबाश्री ने संयुक्त रूप से किया़ यहां ऑरकेस्ट्रा का भी आयोजन होगा. अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) मृणाल कांति बर्मन ने कहा कि यह सिल्वर जुबिली आयोजन माता रानी के आशीर्वाद व समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत से संभव बन पाया है़ इस आयाेजन में उज्जवल भास्कर, विष्णु दास,अनूप प्रसाद, एसके मजूमदार, डीसी पाठक, एमसी महतो, उदय गुप्ता,वीके सहाय, बख्शी कैलाश पति प्रसाद, एसके गुप्ता, डाॅ एसएन तिवारी, राजू जायसवाल, आनंद त्रिवेदी, अजय प्रसाद, हरेंद्र चौधरी, शक्तिवीर सिंह, बीके झा और रवींद्र प्रसाद भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें