वाराणसी पंचाग के अनुसार अष्टमी का उपवास 20 को वरीय संवाददाता, रांची महाअष्टमी का उपवास 20 अक्तूबर को होगा. वाराणसी पंचांग के अनुसार इसी दिन सुबह 9.49 बजे से अष्टमी लग रहा है. आचार्य डाॅ जयनारायण पांडे व डाॅ सुनील बर्म्मन ने कहा कि इस दिन लोग उपवास रखेंगे़ बुधवार को प्रात: 8.42 बजे के बाद महानवमी की पूजा करेंगे. इसी दिन नौ कन्या का पूजन से लेकर हवन आदि होगा़ गुरुवार को दशमी का पूजन कर कलश का विसर्जन किया जायेगा़ हालांकि कुछ पंडितों का मानना है कि महाअष्टमी का उपवास बुधवार को होगा़ इस दिन भले ही पूरी रात तक अष्टमी नहीं मिल रही है लेकिन शुद्ध रूप से अष्टमी मिलने के कारण इसका उपवास रखा जायेगा़ इसी दिन नवमी की पूजा कर नव कन्या का पूजन व हवन होगा़ व्रतधारी अगले दिन पारण करेंगे. मिथिला पंचांग के अनुसार अष्टमी का उपवास 21 अक्तूबर को मिथिला पंचांग के अनुसार 21 अक्तूबर को ही महाअष्टमी का उपवास होगा. इसी दिन लोग मां का उपवास करेंगे अौर खोइछा भरेंगे. वहीं इसी दिन नौ कन्या पूजन व हवन भी करेंगे. पंडित कपिलदेव मिश्र ने कहा कि जो लोग अष्टमी व नवमी को खोइछा भरते हैं, उन्हें दोनों कार्य एक ही दिन संपन्न करेंगे़ गुरुवार को प्रात: काल नवमी का समापन हो जायेगा. इसलिए 21 को ही व्रत रखना श्रेयस्कर होगा. गुरुवार को सिर्फ कलश का विसर्जन, जयंती ग्रहण व जतरा है. इस दिन पूर्व मुंह का जतरा होगा. वहीं दुर्गा बाटी में 21 अक्तूबर को संधि पूजा होगी. यह पूजा प्रात: 8.11 बजे के बाद से शुरू होगी, बलिदान 8.35 बजे के बाद, पूजा समाप्ति प्रात: 8.59 बजे के अंदर होगा. 22 अक्तूबर को प्रात: 5.55 बजे नवमी की पूजा शुरू हो जायेगी़ श्री श्री विजयादशमी पूजा 7.04 बजे के बाद होगा. जैप वन स्थित दुर्गा मंडप में 20 अक्तूबर को (सप्तमी एवं महाअष्टमी) महाअष्टमी की पूजा होगी. इसी दिन रात में महानिशा पूजा की जायेगी. यह पूजा रात्रि 11.45 बजे से शुरू होगी. 21 को महाअष्टमी एवं नवमी संधि पूजा प्रात: 08.30 बजे से होगी. इसी दिन नव कन्या व कुमारी पूजा, शस्त्र पूजा व महाबली पूजा होगी. 22 अक्तूबर को विजयादशमी, मौला पूजा, अपराजिता पूजा है.
BREAKING NEWS
वाराणसी पंचाग के अनुसार अष्टमी का उपवास 20 को
वाराणसी पंचाग के अनुसार अष्टमी का उपवास 20 को वरीय संवाददाता, रांची महाअष्टमी का उपवास 20 अक्तूबर को होगा. वाराणसी पंचांग के अनुसार इसी दिन सुबह 9.49 बजे से अष्टमी लग रहा है. आचार्य डाॅ जयनारायण पांडे व डाॅ सुनील बर्म्मन ने कहा कि इस दिन लोग उपवास रखेंगे़ बुधवार को प्रात: 8.42 बजे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement