10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी ने फीफा सदस्यों को रश्वित दी थी : रिपोर्ट

जर्मनी ने फीफा सदस्यों को रिश्वत दी थी : रिपोर्ट बर्लिन, 16 अक्तूबर : एपी : जर्मनी ने फीफा कार्यकारिणी के सदस्यों को रिश्वत देकर विश्व कप 2006 की मेजबानी हासिल की थी। यह दावा जर्मनी की एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका डर स्पीजेल ने किया है. स्पीजेल ने कहा है कि जर्मनी की तरफ से […]

जर्मनी ने फीफा सदस्यों को रिश्वत दी थी : रिपोर्ट बर्लिन, 16 अक्तूबर : एपी : जर्मनी ने फीफा कार्यकारिणी के सदस्यों को रिश्वत देकर विश्व कप 2006 की मेजबानी हासिल की थी। यह दावा जर्मनी की एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका डर स्पीजेल ने किया है. स्पीजेल ने कहा है कि जर्मनी की तरफ से बोली लगाने वाली समिति ने तब एक करोड तीन लाख स्विस फ्रैंक : उस समय लगभग एक करोड 60 लाख डालर : की धनराशि अवैध तरीके से खर्च करने के लिये रखी थी। यह राशि उसे एडिडास के पूर्व प्रमुख राबर्ट लुई ड्रेफस ने निजी हैसियत से मुहैया करायी थी. पत्रिका ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग फीफा की 24 सदस्यीय कार्यकारी समिति में एशिया के चार प्रतिनिधियों के वोट सुरक्षित करने के लिये किया गया था। इसके बाद छह जुलाई 2000 को जर्मनी को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गयी थी. एशियाई सदस्यों ने भी यूरोपीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जर्मनी को 12-11 से जीत दिला दी थी। न्यूजीलैंड के चार्ल्स डेम्पसे ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था. जो तीन एशियाई प्रतिनिधि अब भी जीवित हैं उनमें से स्पीजेल केवल दक्षिण कोरिया के चुंग मून जून की पहचान ही कर पायी है. उन्होंने पत्रिका से कहा कि ‘‘यह सवाल प्रतिक्रिया के योग्य नहीं है. ” एपी पंत खेल47 10162212 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें