23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला उत्सव में वद्यिार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा- प्रथम स्थान पानेवाली टीम करेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्वफोटो कौशिकसंवाददाता, रांचीतीन दिवसीय जिला स्तरीय ‘कला उत्सव’ के अंतिम दिन, फाइनल में 36 स्कूलों के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाट्य व दृश्य कलाओं की अनुपम छटा बिखेरी़ यह अयोजन झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा […]

कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा- प्रथम स्थान पानेवाली टीम करेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्वफोटो कौशिकसंवाददाता, रांचीतीन दिवसीय जिला स्तरीय ‘कला उत्सव’ के अंतिम दिन, फाइनल में 36 स्कूलों के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाट्य व दृश्य कलाओं की अनुपम छटा बिखेरी़ यह अयोजन झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय परिसर में किया था़ मुख्य अतिथि, डीईओ राजकुमार प्रसाद सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने उन्हें अभिभूत किया़ विभाग छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास कर रहा है़ प्रथम स्थान पर चयनित टीम राज्य स्तरीय कला उत्सव में रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेगी़ इस मौके पर बेथेसदा स्कूल की प्राचार्या आशा बागे, निरल पुष्कर बारला, शंकर कुमार झा, अभिषेक सिंह, अनिल होरो व अन्य मौजूद थे़ प्रारंभिक दौर में 160 स्कूलों के प्रतिभागी शामिल थे़ प्रतिभागियों का मूल्यांकन देवदास विश्वकर्मा, रेणु कुमारी सिन्हा, सुपर्णा चटर्जी, भाश्वती चौाधरी, विश्वनाथ लकड़ा व डॉली जायसवाल ने किया़ वहीं, कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह व सरिता चंद्रा ने किया़ इन्हें मिले पुरस्कारनृत्य कला : प्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेड़ो, द्वितीय संत मिखाईल नेत्रहीन विद्यालय, तृतीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सोनाहातू़संगीत कला : प्रथम संत मिखाईल नेत्रहीन विद्यालय, द्वितीय एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग (अनगड़ा), तृतीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अनगड़ा़नाट्य कला : प्रथम राजकीयकृत उच्च विद्यालय टाटीसिलवे (नामकुम), द्वितीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तमाड़, तृतीय आदर्श उच्च विद्यालय, पतरातू (सिल्ली).दृश्य कला : प्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू, द्वितीय प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय टांगर(मंतोश महतो, मूक बधिर छात्र), तृतीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अनगड़ा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें