मां के दर्शन के साथ लें मेले का मजातसवीर अमित दास की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीराजधानी दुर्गा पूजा के रंग में रंगने लगी है. पूजा पंडाल आकार लेने लगे हैं. रंग रोगन का काम अंतिम चरण में है. इस वर्ष भी एक से बढ़कर एक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कहीं मिस्र की हवेली का दर्शन होगा, तो कही कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल देखने को मिलेगा. मनोरंजन के लिए मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. झूल लगाये जा रहे हैं. साथ ही चाट-पकौड़े के स्टाॅल भी. यहां लें मेले का आनंद : भारतीय युवक संघ बकरी बाजार में इस बार श्रद्धालु मां के दर्शन के साथ-साथ मेले का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इस बार यहां कई प्रकार के झूले लगाये गये हैं. बच्चों के लिए नाव घोड़े लगाये गये हैं. इसके अलावा यहां मेला घूमने आनेवाले लोग फूड स्टॉलों पर लजीज व्यंजन का भी लुत्फ भी उठा सकते हैं. पंच मंदिर हरमू: पंच मंदिर हरमू के पूजा पंडाल में इस बार आकर्षक पूजा पंडाल के अलावा आकर्षक लाइटिंग भी लगायी जा रही है. यहां चरखी, ब्रेक डांस, नाव व ड्रेगन की सवारी लोग कर सकते हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए भी कई झूले लगाये गये हैं. खाने पीने के कई स्टाॅल भी मेला स्थल पर लगाये गये हैं. राजस्थान मित्र मंडल: राजस्थान मित्र मंडल के पूजा पंडाल में इस बार लोग मां की भव्य प्रतिमा के दर्शन के साथ- साथ लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. एक दर्जन से अधिक खाने-पीने व भेल पुड़ी के स्टाॅल लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा यहां छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये जा रहे हैं. कोकर दुर्गा पूजा समिति: कोकर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में इस बार लोग टोकरी से बने पंडाल के अलावा मेले का भी आनंद ले सकते हैं. यहां ब्रेक डांस, झूला, ड्रेगन लगाया जा रहा है. यहां बच्चों के लिए नाव भी लगाये गये हैं. ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति: ओसीसी कंपाउंड स्थित इस पूजा पंडाल में लोग इस बार इस्ट और वेस्ट का मिश्रण देखेंगे. यहां भी मेले का भी लुत्फ उठा सकते हैं. छोटे बच्चाें के लिए कई झूले लगाये गये हैं. साथ ही खाने पीने के भी कई स्टॉल लगाये गये हैं.
BREAKING NEWS
मां के दर्शन के साथ लें मेले का मजा
मां के दर्शन के साथ लें मेले का मजातसवीर अमित दास की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीराजधानी दुर्गा पूजा के रंग में रंगने लगी है. पूजा पंडाल आकार लेने लगे हैं. रंग रोगन का काम अंतिम चरण में है. इस वर्ष भी एक से बढ़कर एक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कहीं मिस्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement