गाड़ीखाना रोड में काल्पनिक मंदिर फोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगाड़ीखाना रोड स्थित शक्ति स्रोत संघ इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बना रहा है़ कपड़े से बन रहे इस मंदिर के ऊपर लकड़ी का काम किया जा रहा है. लकड़ी का खूबसूरत पंडाल बनाया जा रहा है. इसका रंग टिक की लकड़ी की तरह होगा़ पंडाल के ऊपर छोटे-छोटे मंदिर का निर्माण किया जा रहा है़ इसके अंदर भगवान कृष्ण जी की प्रतिमा विराजमान रहेगी़ पंडाल की ऊंचाई 65 फीट और चौड़ाई 55 फीट होगी़ मंदिर के बीचवाले स्थान पर सूप लगा कर सजाया जा रहा है़, जाे देखने में काफी सुंदर लगेगा़ यहां मां की भव्य मूर्ति स्थापित की जायेगी़ मूर्ति मिट्टी की बनी होगी़ साड़ी से लेकर गहने तक मिट्टी के हैं, जो देखने में वास्तविक लगेगा. मूर्ति देखने में ग्रेनाइट जैसी लगेगी. पंडाल के अंदर चटाई से नक्काशी की जायेगी़ इसी से कई तरह की आकृति भी बना कर लगायी जायेगी़ मां दुर्गा महिषासुर मर्दिनी स्वरूप में स्थापित की जायेगी़ इसकी ऊंचाई 15 फीट है़ यहां 1968 से लगातार पूजा का आयोजन किया जा रहा है. वीर कुंवर सिंह पार्क में बच्चों के लिए झूले व खाने-पीने के स्टॉल लगेंगे. पंडाल का उद्घाटन षष्ठी को बेलवरण के बाद होगा़ अध्यक्ष कामख्या सिंह और उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पूजा की सभी तैयारी एक दो दिनों में पूरी हो जायेगी़ इसके मुख्य संरक्षक मंत्री सीपी सिंह है़ं आयोजन में 10 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है़ं चंदन नगर का लाइट व साइड लाइट आकर्षण का केंद्र होगा़
BREAKING NEWS
गाड़ीखाना रोड में काल्पनिक मंदिर
गाड़ीखाना रोड में काल्पनिक मंदिर फोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगाड़ीखाना रोड स्थित शक्ति स्रोत संघ इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बना रहा है़ कपड़े से बन रहे इस मंदिर के ऊपर लकड़ी का काम किया जा रहा है. लकड़ी का खूबसूरत पंडाल बनाया जा रहा है. इसका रंग टिक की लकड़ी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement