बुटिक्स : दुर्गा पूजा में स्पेशल डिजाइन हैं उपलब्ध लाइफ रिपोर्टर @ रांचीदुर्गा पूजा को लेकर महिलाएं ड्रेस मेटेरियल खरीदने और बनवाने में जुट गयी हैं. टेलर्स दुकानों में ऑर्डर लेना बंद हो गया है. ऐसे में बुटिक्स अच्छा विकल्प हो सकता है़ इसमें लेटेस्ट डिजाइन उपलब्ध हैं. इससे आप पूजा के अवसर पर अलग और खास दिखेंगी. बुटिक्स में खास तैयारी भी की गयी है, जिसे महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं. एस्थेस्टिक्स बुटिक्स की संचालिका आस्था किरण बताती हैं कि दुर्गा पूजा स्पेशल डिजाइन किया जा रहा है. लाइट वेट मेटेरियल साड़ी के साथ नेकलेस पैटर्न ब्लाउज का टच दिया जा रहा है़ जॉरजेट शिफॉन की साड़ी, नेट के साथ फैंसी ड्रेपिंग, हाफ-हाफ साड़ी बनायी जा रही है़ इन ब्लाउज को स्पेशल लुक दिया जा रहा है़ गले में कुंदन वर्क ज्वेलरी के साथ रेड मैरून, रॉयल ब्लू जैसे रंगों में वन पीस साड़ियां तैयार की जा रही है़मोदीस बुटिक्स की संचालिका संगीता मोदी बताती हैं कि इस पूजा में डिजाइनर कुरती ओर प्लाजो सूट की डिमांड है. ग्राहकों की पसंद और मांग के अनुसार लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. ख्याति द बुटिक की संचालिका ख्याति मुंजाल बताती हैं कि पूजा में लेटेस्ट फेस्टिव कलेक्शन पेश है़ रेडी स्टफ डिजाइनर वीयर के कलेक्शन देखे जा सकते है़ं डिजाइनर्स फैशन एसेसरीज, हैंड बैग, नेकपीस, इयर रिंग से आपको अलग लुक मिलेगा़ क्या कहती हैं महिलाएं इंदू कहती हैं कि पूजा के अवसर पर अलग दिखने के लिए बुटिक्स के कलेक्शन बेस्ट है़ं यहां अपनी पसंद के डिजाइनर वीयर बनाया जा सकता है. अनुपमा कहती हैं कि पूजा में खुद को डिफरेंट दिखाने के लिए बुटिक्स से ही डिजाइनिंग करवा रही हू़ं
BREAKING NEWS
बुटक्सि : दुर्गा पूजा में स्पेशल डिजाइन हैं उपलब्ध
बुटिक्स : दुर्गा पूजा में स्पेशल डिजाइन हैं उपलब्ध लाइफ रिपोर्टर @ रांचीदुर्गा पूजा को लेकर महिलाएं ड्रेस मेटेरियल खरीदने और बनवाने में जुट गयी हैं. टेलर्स दुकानों में ऑर्डर लेना बंद हो गया है. ऐसे में बुटिक्स अच्छा विकल्प हो सकता है़ इसमें लेटेस्ट डिजाइन उपलब्ध हैं. इससे आप पूजा के अवसर पर अलग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement