21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 से 24 अक्तूबर तक ट्रैफिक की नयी व्यवस्था

रांची: दुर्गा पूजा के मद्देनजर 19 से 24 अक्तूबर तक रांची जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. शाम के छह बजे से दूसरे दिन सुबह तक शहर के कई हिस्सों में छोटे वाहनों के परिचालन पर भी […]

रांची: दुर्गा पूजा के मद्देनजर 19 से 24 अक्तूबर तक रांची जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

शाम के छह बजे से दूसरे दिन सुबह तक शहर के कई हिस्सों में छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी गयी है. आवश्यक सामग्री लानेवाले वाहन शहरी क्षेत्र में सुबह के 4.00 से 6.00 बजे के बीच आ-जा सकेंगे. पूजा में घूमनेवालों के लिए प्रशासन ने शहर भर में 18 जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की है. पूजा स्थल व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर वाहनों का परिचालन रोकने के लिए कुल 36 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया जायेगा.

भारी वाहनों के लिए रूट
पिस्का मोड़ से होकर हजारीबाग रोड जानेवाले वाहन काठीटांड़ से रिंग रोड, रामपुर, टाटीसिल्वे, खेलगांव होकर जायेंगे. हजारीबाग की तरफ से आनेवाले वाहन इसी रूट से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला व लोहरदगा की तरफ जायेगी.
टाटा की तरफ से हजारीबाग जानेवाले वाहन नामकुम रेलवे गुमटी से टाटीसिलवे होते हुए खेलगांव होकर जायेंगे. हजारीबाग की तरफ से आनेवाले वाहन इसी रूट से जमशेदपुर की तरफ जायेंगे.
भारी वाहनों के लिए शहर क्षेत्र में नो इंट्री का समय सुबह छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक रहेगा. सुबह चार से छह बजे के बीच ही भारी वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
निजी या यात्री वाहन का रूट
मेन रोड में सभी तरह के वाहन का परिचालन शाम चार बजे से सुबह तक बंद रहेगा. डोरंडा की तरफ से आनेवाले वाहन के लिए सैनिक मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर व अन्य वाहन का परिचालन हिनू चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार होते हुए कर्बला चौक मैदान तक होगा. वापसी में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार चौक, सुजाता चौक तक जा सकेंगे.
पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए हरमू चौक की तरफ जायेगी.
कांके रोड से कचहरी की तरफ जानेवाली छोटी गाड़ियां शाम 4.00 बजे दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे तक सीसीएल दरभंगा हाउस तक, लालपुर चौक से आनेवाले वाहन लाइन टैंक रोड के ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर चौक से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ जानेवाले वाहन प्लाजा मोड़ तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाले वाहन मिशन चौक तक जायेंगे.
लालपुर से कोकर की तरफ जानेवाले वाहन सदर थाना वाले रोड होते हुए जायेंगे. कोकर की तरफ से लालपुर आनेवाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर जायेंगे.
हरमू रोड में छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली पहुंचेगी.
कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटा टोली पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें