रांची : राज्य में बेरोजगारी का आलम यह है कि झाड़ूदार, नाई, रसोइया और जलवाहक जैसे पदों के लिए इंजीनियर व मैनेजमेंट के अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता करनी पड़ रही है. रांची रेंज के पांच जिलों में पुलिस बहाली में 100 चतुर्थवर्गीय पदों के लिए 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है़ इनमें जलवाहक, रसोइया, नाई, दर्जी, मोची, माली व झाड़ूदार के पद है़ं इन पदों के लिए आवेदकों में 100 से अधिक ऐसे हैं, जिन्होंने पीजी, कंप्यूटर साइंस, होटल मैनेजमेंट, पीजी, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीएससी व आइटीआइ की डिग्री हासिल की है़ हालांकि इन पदों के लिए मैट्रिक पास ही योग्यता रखी गयी है़ .
सूत्रों के अनुसार जब अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने आते हैं तो उनका सर्टिफिकेट भी देखा जाता है, उस दौरान ही उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों का पता चला है़ प्रथम चरण में अभ्यर्थियों के लिए दौड़ का अायोजन किया गया है़ दौड़ में सफल होने के बाद उनकी ऊंचाई व छाती की माप ली जा रही है़ आयोजन में लगे अफसरों का कहना है कि रसोइया के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों ने होटल मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट जमा किया है़ चतुर्थवर्गीय पद के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त युवक, युवतियों ने आवेदन किया है़ इससे पता चलता है कि देश में बेरोजगारी किस कदर बढ़ गयी है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर भारी रकम खर्च करने के बाद भी चतुर्थवर्गीय पद के लिए आवेदन कर रहे है़ं.
6000 हजार महिला अभ्यर्थी भी शामिल
100 पद के लिए 30,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है़ उनमें 6000 हजार महिला अभ्यर्थी भी शामिल है़ं प्रतिदिन दो हजार अभ्यर्थियों की दौड़ का टारगेट रखा गया है़ दौड़ में लगभग 14 सौ अभ्यर्थी भाग लेते है़ं बहाली प्रक्रिया में लगे अफसरों का कहना है कि इन अभ्यर्थियों के लिए बहाली कठिन हो जायेगी. छोटी-छोटी गलतियों पर अभ्यर्थी छंट जायेंगे़ हालांकि दौड़, ऊंचाई व छाती की माप के बाद कई प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ रहा है़ इसके अलावा मेडिकल व लिखित परीक्षा भी ली जाती है.
कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा अभ्यर्थियों को
‘ पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर अभ्यर्थियों की छंटनी होगी़ अभी तो शारीरिक क्षमता की जांच हो रही है़ अागे अभ्यर्थियों को कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. उसमें अपने अाप कई अभ्यर्थी छंट जायेंगे़ ‘
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी सह चैयरमैन, पुलिस बहाली