रांची. नेशनल डेयरी प्लान (एनडीपी) के तहत झारखंड में 9़ 93 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. सोमवार को आनंद, गुजरात में राज्य के प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ. राज्य में यह राशि फेज-1 के लिए दी जायेगी. पहले फेज के लिए दो योजनाएं भी स्वीकृत की गयी हैं.
एनडीपी फेज-1 के तहत राज्य में 2.24 करोड़ रुपये की लागत से राशन बैलेंसिंग तथा 7.70 करोड़ रुपये की लागत पर ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध संग्रहण प्रणाली विकसित की जायेगी. राशन बैलेंसिंग कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य के दुधारू पशुओं के लिए वैज्ञानिक पद्धति से पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में संगठित दुग्ध संग्रहण प्रणाली स्थापना कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य में संगठित दुग्ध संग्रहण केन्द्रों तथा बल्क मिल्क कूलर केन्द्रों की स्थापना की जायेगी.