विद्यार्थियों ने कहा : स्मार्ट सिटी के लिए पानी और सड़क जरूरी डीपीएस में स्मार्ट सिटी पर परिचर्चा फोटो : सुनील रांची़ दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को रांची नगर निगम द्वारा ‘स्मार्ट सिटी‘ नियोजन विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई़ स्टेट अर्बन डेवलनमेंट अथॉरिटी (सूडा) ने परिचर्चा के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़ नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि भारत सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के पहले चरण में रांची का चयन किया गया है़ द्वितीय चरण में इसका चयन सुनिश्चित हो सके, इसलिए निगम चाहता है कि एक पारदर्शी योजना बनायी जाए़ इस नियोजन में जन सहभागिता के साथ-साथ विद्यार्थियों की राय महत्वपूर्ण है़ इसलिए नगर निगम ने डीपीएस के स्मार्ट बच्चों के साथ इस परिचर्चा की शुरुआत की़ इसके बाद अन्य प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में भी परिचर्चा अायोजित होगी़ विद्यार्थियों ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए पानी और सड़क जैसी सुविधाएं जरूरी ह़ै बच्चों के लिए सुनहरा मौका डीपीएस के प्राचार्य डाॅ राम सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को प्रेरित किया़ उन्होंने कहा कि डीपीएस के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है कि स्मार्ट सिटी के चयन मेें अपने बहुमूल्य सुझावों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं़ मेयर आशा लकड़ा ने विद्यार्थियों से अपने सुझावों व विचारों के साथ आगे आकर रांची को स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया़ सूडा के निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और उनके विचार जाना़ उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को स्मार्ट सिटी के बारे में विस्तार से समझाया़ विद्यार्थियों ने रखी अपनी राय : परिचर्चा में विवेक गुप्ता, आकाश, सुप्रीया पांडे और आर्का सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपनी राय रखी़ इनमें सभी नागरिकों के लिए समुचित पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता, सड़कों का निर्माण, सुगम परिवहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था, शिक्षा में हाइटेक सुविधा, रांची को एजुकेशनल हब बनाने, विद्युत व्यवस्था, शौचालयों का निर्माण आदि विषय शामिल हैं़ विद्यार्थियों ने कहा कि यहां की आबो-हवा और जलवायु अनुकूल है और यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं है़ं यह भी कहा कि शिक्षा, ट्रैफिक जाम, महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि में सुधार की आवश्यकता है़ निबंध प्रतियोगिता आज : रांची नगर निगम विद्यार्थियों के बीच मंगलवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा़ निबंध का शीर्षक है ‘मेरे सपनों का शहर‘़ विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार व तृतीय व दो हजार रुपये दिए जाएंगे़
वद्यिार्थियों ने कहा : स्मार्ट सिटी के लिए पानी और सड़क जरूरी
विद्यार्थियों ने कहा : स्मार्ट सिटी के लिए पानी और सड़क जरूरी डीपीएस में स्मार्ट सिटी पर परिचर्चा फोटो : सुनील रांची़ दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को रांची नगर निगम द्वारा ‘स्मार्ट सिटी‘ नियोजन विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई़ स्टेट अर्बन डेवलनमेंट अथॉरिटी (सूडा) ने परिचर्चा के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़ नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement