रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख के नेतृत्व में आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी गयी़ आजादी की दूसरी लड़ाई को लोकनायक ने नयी दिशा दी़ लोकनायक का सबसे बड़ा योगदान रहा कि उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा की़ आज की युवा पीढ़ी उस लोकतांत्रिक व्यवस्था में फल-फूल रहे है़ं आज यह व्यवस्था नहीं होती, तो मेरे जैसे मजदूर का एक बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन पाता़ मुख्यमंत्री श्री दास रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर चेंबर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे़.
मुख्यमंत्री ने कहा: जेपी के आदर्शों पर चल कर हम उनके सपनों को साकार कर सकते है़ं समाज के उत्थान के लिए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाये़ं श्री दास ने कहा कि जेपी की जयंती पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि देश के लोकतंत्र के लिए हर कुरबानी देंगे़ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जेपी के आंदोलनकारियों को सम्मान देने का फैसला किया है़.
जेपी व नानीजी ने क्रांतिकारी भूमिका निभायी
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जेपी और नाना जी देशमुख्य जैसे दो महापुरुष हमारे लिए आदर्श है़ं आजाद भारत जब भ्रष्टाचार के दलदल में धंस रहा था़, तानाशाही की धमक पूरे भारत में गूंज रही थी, तब इन दोनों ने क्रांतिकारी भूमिका निभायी़
मौके पर लोकनायक को नमन स्मारिका का विमोचन किया गया़ इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी, संतोष कुमार शर्मा, सूर्यमणि सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, आशोक वर्मा सहित राज्य भर से पहुंचे जेपी आंदोलनकारी
मौजूद थे़