10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी की भव्य मूर्ति स्थापित होगी : सीपी सिंह

जेपी की भव्य मूर्ति स्थापित होगी : सीपी सिंहसम्मानित किये गये जेपी के सेनानीरांची . जेपी विचार मंच ने जेपी अांदोलन में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित किया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं नानाजी देखमुख की जयंती पर डिप्टीपाड़ा स्थित मंत्री सीपी सिंह के आवास पर आयोजित समारोह में श्री सिंह के अलावा बलबीर दत्ता, सच्चिदानंद, […]

जेपी की भव्य मूर्ति स्थापित होगी : सीपी सिंहसम्मानित किये गये जेपी के सेनानीरांची . जेपी विचार मंच ने जेपी अांदोलन में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित किया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं नानाजी देखमुख की जयंती पर डिप्टीपाड़ा स्थित मंत्री सीपी सिंह के आवास पर आयोजित समारोह में श्री सिंह के अलावा बलबीर दत्ता, सच्चिदानंद, मधुकर, प्रो आरएके वर्मा, प्रेम मित्तल, बीके नारायण, केदार नाथ चौधरी, डॉ एसएन दास, डॉ संतोष सत्यार्थी, लेखानंद झा, डीपी लाला, अखौरी प्रमोद बिहारी, लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव, जगत किशोर वर्मा, यतींद्र दास, गणौरी राम, अशोक कुमार, राजकुमार गुप्ता, प्रो बृज कुमार सिन्हा व शैल बाला किरण को सम्मानित किया गया. इसके पहले मंत्री सीपी सिंह ने अपने संबोधन में शहर में जेपी की भव्य मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की. मौके पर निर्मल कुमार, पंकज सिंह, शत्रुघ्न तिवारी, प्रदीप तिवारी, मुकेश कुमार, योगेंद्र वर्मा, इंदू पराशर, केशव कुमार सिंह, अटल पांडेय, गोपाल कृष्ण दूबे, अरविंद कुमार मार्य समेत अन्य लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें