14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमटी नीलाम करने की दी चेतावनी, तब माने दुकानदार

गुमटी नीलाम करने की दी चेतावनी, तब माने दुकानदाररंगरेज गली से अतिक्रमण हटाने में निगम को करनी पड़ी मशक्कत45 मिनट बुलडोजर के आगे बैठे रहे लोग तसवीर राज कौशिक की संवाददाता, रांची अपर बाजार स्थित रंगरेज गली से अतिक्रमण हटाने में शुक्रवार को रांची नगर निगम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दिन के 12 बजे […]

गुमटी नीलाम करने की दी चेतावनी, तब माने दुकानदाररंगरेज गली से अतिक्रमण हटाने में निगम को करनी पड़ी मशक्कत45 मिनट बुलडोजर के आगे बैठे रहे लोग तसवीर राज कौशिक की संवाददाता, रांची अपर बाजार स्थित रंगरेज गली से अतिक्रमण हटाने में शुक्रवार को रांची नगर निगम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दिन के 12 बजे निगम की टीम मजिस्ट्रेट विश्वंभर भगत के नेतृत्व में रंगरेज गली पहुंची. यहां टीम की ओर से सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाये गये 14 गुमटी को हटाने का आदेश दिया गया. मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों से कहा, आप लोगों को दुकाने हटाने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है. अगर स्वेच्छा से दुकानें नहीं हटायी गयी, तो जेसीबी लगा कर दुकानों को तोड़ दिया जायेगा. इधर, दुकानदारों पर कार्रवाई की सूचना पाकर फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के सदस्य रंगरेज गली पहुंच गये. यहां टीम के सदस्य निगम के बुलडोजर के आगे बैठ कर नारेजबारी करने लगे. सदस्यों ने कहा कि रांची नगर निगम सिर्फ फुटपाथ दुकानदारों को हटाती है़ लेकिन हमें बसाने के लिए निगम गंभीर नहीं है. सदस्यों ने इस दौरान कहा कि अतिक्रमण अभियान को स्थगित रखा जाये. हम लोग नगर आयुक्त से बात कर रहे हैं. निगम के अभियान का विरोध कर रहे लोग नगर आयुक्त के पास भी पहुंचे. उनसे कहा कि निगम गलत कर रहा है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि आप लाेग खुद गुमटी हटा लें अन्यथा गुमटी उखाड़ कर बकरी बाजार ले जायेंगे. फिर उसे नीलाम करा दिया जायेगा. इधर, नगर आयुक्त के कड़े रुख को देखते हुए सभी दुकानदार संघ के लोग वापस रंगरेज गली आ गये और अपनी गुमटी वाहन-रिक्शा में लोड कर चलते बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें