कांटाटोली में अक्षरधाम का प्रवेश द्वार तसवीर : ट्रैक पर है रांची़ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के मुख्य प्रवेशद्वार का प्रारूप नेताजी क्लब कांटाटोली की अोर से बनाया जा रहा है. 45 फीट ऊंचे व 60 फीट चौड़े इस पंडाल को कपड़े से तैयार किया जा रहा है. इसके ऊपर थर्मोकोल से विभिन्न कलाकृति बनायी जायेगी. इसमें अल्पना का डिजाइन भी दिखेगा़ पंडाल के अंदर बांस से बनी विभिन्न कलाकृतियां दिखेगी़ इसमें हाथी ,घोड़ा सहित देवी-देवता दिखेंगे़ पश्चिमी बंगाल के कलाकार प्रदीप नायक टीम के साथ काम में जुटे हुए है़ं उन्होंने कहा कि पंडाल के इंटीरियर का काम दो महीने से चल रहा है. यह कलाकृति भक्तों को खूब पसंद आयेगी. इसके अलावा आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की जायेगी. समिति लगातार 58वर्षों से पूजा का आयोजन कर रही है़ आयोजन पर 11 लाख रुपये खर्च का अनुमान है़ मां की हरो गौरी प्रतिमा पंडाल में मां का हरो गौरी स्वरूप दिखेगा़ समिति के सदस्यों ने बताया कि हर बार प्रतिमा में कुछ न कुछ बदलाव लाया जाता है. उन्होंने कहा कि मां का महिषासुरमर्दिनी स्वरूप दिखेगा़ प्रतिमा को तीन चाला (खंड) में तैयार किया जा रहा है. इन तीनों को पंडाल के अंदर जोड़ दिया जायेगा. इससे सभी प्रतिमाएं एक चाला में नजर आयेगी. सदस्यों ने कहा कि मां की प्रतिमा भव्य दिखेगी और अपनी अोर अाकर्षित करेगी़ पंचमी को पंडाल का पट खुलेगा. 23 को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. यहां खाने-पीने के स्टॉल लगाये जायेंगे. महाअष्टमी व नवमी को भोग वितरण किया जायेगा.ये हैं कमेटी में संरक्षक रामेश्वर साह, अध्यक्ष गौतम घोष, महासचिव कुमारेश चक्रवर्ती, सचिव सोमनाथ चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष ज्वाय व अमित दास़ सदस्य : पिंटू घोष, आरके घोषाल, तरुण विश्वास, महावीर गोराई, विशु डे, विक्की बोस, विकास पोद्दार, सोमेन घोष, प्रेम कुमार, सन्नी हाजरी, अशोक यादव, चिंटू गुहा, विकास दास, बापी डे, बिटु विश्वास, सत्यजीत कर्मकार, सूरज घोष, अनुज रवि और मृत्युंजय दास.
BREAKING NEWS
कांटाटोली में अक्षरधाम का प्रवेश द्वार
कांटाटोली में अक्षरधाम का प्रवेश द्वार तसवीर : ट्रैक पर है रांची़ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के मुख्य प्रवेशद्वार का प्रारूप नेताजी क्लब कांटाटोली की अोर से बनाया जा रहा है. 45 फीट ऊंचे व 60 फीट चौड़े इस पंडाल को कपड़े से तैयार किया जा रहा है. इसके ऊपर थर्मोकोल से विभिन्न कलाकृति बनायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement