रांची: जेपी विचार मंच की ओर से गुरुवार को आइएसएम पुंदाग में लोकनायक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान विषय पर अपने विचार रखे. मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि युवा ईमानदारी से काम करें. मेहनत और कर्म से ही राष्ट्र निर्माण संभव है.
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कुछ एेसा काम करें कि लोग उन्हें याद रखें. वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि कोई भी निर्माण युवा ही करेगा. उन्होंने जाति की अवधारणा को राष्ट्र निर्माण में बाधक बताया.
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि युवा यह नहीं सोचें कि उन्हें राज्य व समाज क्या दे रहा है, बल्कि यह निर्धारित करें कि वे समाज व राज्य को क्या दे रहे हैं. विचार गोष्ठी में प्रेम मित्तल, प्रो आरएके वर्मा, पूर्व कुलपति एसपी सिंह, सुनील फकीरा, डॉ सच्चिदानंद, डीपी लाला, ऊषा पांडेय ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने जेपी सेनानी गणौरी राम, डीपी लाला, यतींद्र दास और केशव प्रसाद को सम्मानित किया. इससे पहले जेपी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. स्वागत भाषण सत्येंद्र कुमार मल्लिक और विषय प्रवेश बीके नारायण ने कराया. कार्यक्रम का संचालन ऊषा पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन पीडी गुलाब ने किया. विद्यार्थियों की ओर से मैना, अनुज पोखरिवाल, जयंत सहाय ने भी अपने विचार रखे.`