इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में 15 बच्चों का चयन फोटो विमल जीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीछोटे-छोटे बच्चों की अभिनय कला काे निखारने के लिए जी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन दो का ऑडिशन गुरुवार को रांची में हुआ़ इसमें 15 बच्चों का चयन कला के आधार पर हुआ़ पांच से 13 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया. जज सचिन ने कहा कि यहां के बच्चे काफी टैलेंटेड है़ं सभी में अनेक खूबियां है़ इनके बीच से कुछ स्पेशल बच्चों को निकालना कठिन रहा़ इस्ट जोन से रांची, पटना, गुवाहाटी और भुवनेश्वर से प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. 10 अक्तूबर को काेलकाता में फाइनल चयन होगा़ इसमें चयनित बच्चे मुंबई के लिए रवाना होंगे़ दूसरे सीजन का ऑडिशन देहरादून, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर, अमृतसर, नागपुर, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई में भी होगा. सीजन वन के जज बाॅलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और फिल्म निदेशक अनुराग बासु रह चुके है़ं रांची की वैष्णवी का चयन इंडियान बेस्ट ड्रामेबाज सीजन दो में हरमू रोड रांची की वैष्णवी का चयन पहले और दूसरे लेवल के ऑडिशन में हुआ है. वह स्टेट लेवल की डांसर भी रह चुकी है़ वैष्णवी कहती है कि डांस और अभिनय में शिक्षक प्रवीण दीक्षित और दीपक सिन्हा का सहयोग रहा़
BREAKING NEWS
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में 15 बच्चों का चयन
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में 15 बच्चों का चयन फोटो विमल जीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीछोटे-छोटे बच्चों की अभिनय कला काे निखारने के लिए जी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन दो का ऑडिशन गुरुवार को रांची में हुआ़ इसमें 15 बच्चों का चयन कला के आधार पर हुआ़ पांच से 13 वर्ष के बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement