रांची: राजभवन, झारखंड में पांचवें शिड्यूल के लिए एक अोएसडी व एक रिसर्च अॉफिसर की नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति अनुबंध/ प्रतिनियुक्ति के अाधार पर एक वर्ष के लिए होगी, लेकिन परफॉरमेंस अच्छा रहा, तो उन्हें तीन-तीन वर्ष का विस्तार मिलेगा.
राजभवन ने योग्य उम्मीदवारों से 15 नवंबर 2015 तक आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन उप सचिव, राजभवन सचिवालय, चौथा तल्ला, सूचना भवन, मेयर्स रोड रांची के पते पर भेजना है. पांचवें शिड्यूल के अोएसडी के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता मानवशास्त्र विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर व जनजातीय क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. कम से कम 10 वर्ष का सेवा अनुभव हो. न्यूनतम उम्रसीमा 40 वर्ष व अधिकतम 62 वर्ष तक हो.
रिसर्च अॉफिसर के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता मानवशास्त्र/समाजशास्त्र विषय में स्नातक हो, साथ ही जनजातीय क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो. इसके अलावा पांचवें शिड्यूल एरिया के संबंध में जानकारी हो. कम से कम तीन वर्ष इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव हो. इसके लिए न्यूनतम उम्रसीमा 40 वर्ष व अधिकतम उम्रसीमा 62 वर्ष निर्धारित है.