रांची: भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक) बड़ा विकास ने वर्ष 2014 में 59.44 लाख रुपये लेवी की वसूली की थी. लेवी के अधिकांश रुपये बीड़ी पत्ता व्यवसायी से उसे मिले. इस बात का खुलासा पिछले दिनों लातेहार में एक मुठभेड़ स्थल से बरामद बड़ा विकास की डायरी से हुआ है. पुलिस डायरी में दर्ज बातों की जांच कर रही है. बड़ा विकास को संगठन में विनय उर्फ बालकेश्वर उरांव के नाम से भी जाना जाता है. वह संगठन की केंद्रीय कमेटी सदस्य अरविंद जी के साथ रहता है.
डायरी में संगठन पर होनेवाले खर्च का ब्योरा भी है. लातेहार और गढ़वा के वकीलों को 10 बार में 11.20 लाख रुपये दिये गये हैं. जेलों में बंद नक्सलियों और जेल खर्च के लिए बड़ा विकास के हाथों वर्ष 2014 में 5.70 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. लातेहार, गढ़वा व हजारीबाग जेल के अलावा अंबिकापुर जेल में भी बड़ा विकास की ओर से राशि भेजवाने का खुलासा हुआ है. इसके अलावा अमाेनियम नाइट्रेट (नक्सली इसे सोडा कहते हैं) की खरीद पर 6.25 लाख रुपये खर्च किये जाने की बात डायरी में दर्ज है. डायरी में रोज के खरचे (चावल, दाल, मछली, मीट, आटा, दूध, दवाई, सब्जी आदि) के साथ-साथ शशिभूषण पाठक को भी रुपये देने की बात दर्ज है. रांची के पाठक जी को दो मोबाइल नंबर भी दिये जाने की बात दर्ज है. इसके अलावा अपने घर के लिए भी कई बार पैसे दिये जाने और बच्चों की पढ़ाई के नाम पर भी 15 हजार रुपये देने की बात कही गयी है.
शादी में भी किये खर्च
डायरी में दर्ज हिसाब के मुताबिक किसी की शादी में भी बड़ा विकास की ओर से खर्च किये गये हैं. कपड़ा खरीदने से लेकर अन्य कामों के लिए भी खर्च का हिसाब है. एक उदयजी नामक व्यक्ति को भी कई बार बड़ी राशि दी गयी है.