23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल में दिखेगा पुरी का जग्नाथपुर मंदिर

सेल में दिखेगा पुरी का जग्नाथपुर मंदिर सेल सेटेलाइट दुर्गा पूजा समिति फोटो है :रांची़ सेल में पुरी के जगन्नाथपुर मंदिर का दर्शन होगा़ मुख्य द्वार बिड़ला मंदिर, कोलकाता के तर्ज पर बन रहा है. इसका निर्माण हुगली, पश्चिम बंगाल के कारीगर इसे बनाने में लगे हुए है. पंडाल की ऊंचाई 60 और चौड़ाई 40 […]

सेल में दिखेगा पुरी का जग्नाथपुर मंदिर सेल सेटेलाइट दुर्गा पूजा समिति फोटो है :रांची़ सेल में पुरी के जगन्नाथपुर मंदिर का दर्शन होगा़ मुख्य द्वार बिड़ला मंदिर, कोलकाता के तर्ज पर बन रहा है. इसका निर्माण हुगली, पश्चिम बंगाल के कारीगर इसे बनाने में लगे हुए है. पंडाल की ऊंचाई 60 और चौड़ाई 40 फीट होगी. सेटेलाइट टाउनशिप दुर्गा पूजा समिति इस बार रजत जयंती समारोह मना रही है. इस वर्ष विभिन्न कलाकृतियां तैयार की जा रही हैं. पंडाल में मुख्यत मैरुन व गोल्डेन रंग का प्रयोग होगा. मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पंडाल से लेकर गेट तक विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. आयोजन पर 10 लाख रुपये खर्च होंगे. पंडाल का उदघाटन 18 अक्तूबर को होगा. यहां मीना बाजार भी आकर्षक का केंद्र होगा. ………………पंचमी से सांस्कृतिक कार्यक्रमयहां पंचमी से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू होगा. कार्यक्रम दशमी तक चलेगा. पूजा के दौरान स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. अष्टमी व नवमी को महाभोग का वितरण किया जायेगा. यह है पूजा कमेटीमुख्य संरक्षक : डाॅ बीके झा, नीरज माथुर, बीबी मिश्रा, एमआर पांडा. संरक्षक : आशुतोष गुप्ता, आरके सिन्हा, डाॅ एएन दास, एके घोष, डी किशोर, डा बीबी अग्रवाल, अतुल सक्सेना, एल पटनायक, एआर दास गुप्ता, एसपी राय, पीपी सेन गुप्ता, केके राव और डाॅ आर दत्ता. अध्यक्ष : एमके बर्मन, सचिव : डॉ. असित, पी. भवाल, कोषाध्यक्ष : आलोक. सदस्य : उज्जवल भास्कर, अनूप प्रसाद, विष्णु कुमार दास, एसके मजूमदार, डाॅ एसएन तिवारी, कृष्ण टोप्पो, श्री प्रकाश, श्यामजी, डीसी पाठक, एमसी महतो, हरेंद्र चौधरी, एमके पांडेय, डीके जैन, शक्तिवीर सिंह, उदयन बासु, गौरव गर्ग, राजू जायसवाल, आनंद त्रिवेदी, अालोक मिश्र, अजय प्रसाद, बीके झा, मनोज सिंह, एसके गुप्ता, आर प्रसाद, बक्शी केपी प्रसाद, ए. नाग, वीके सहाय, एसबी सहाय और उदय कुमार गुप्ता आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें