जिला परिषद के सदस्यों का होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन : सीएमसत्ता के विकेंद्रीकरण के तहत सौंपे गये अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी जायेगीजनहित में योजनाओं की प्राथमिकता तय कर उनका कार्यान्वयन समय पर सुनिश्चित करायेंवरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिला परिषद के सदस्यों का राजस्तरीय सम्मेलन रांची में आयोजित करने का निर्देश दिया है. इस सम्मेलन में सभी जिला परिषदों के सदस्य उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि जिला परिषद के अध्यक्ष को जिला ग्राम विकास अभिकरण(डीआरडीओ) का अध्यक्ष बना दिया गया है. पूर्व में इसके अध्यक्ष डीसी होते थे. सीएम ने कहा है कि नयी व्यवस्था के अंतर्गत जिला परिषदों को सत्ता के विकेंद्रीकरण के तहत सौंपे गये अधिकारों एवं पदधारकों के कर्तव्यों की जानकारी के निमित्त एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी. उक्त कार्यशाला में पंचायती राज के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्य की सभी जिला परिषदों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अॉनलाइन बात कर रहे थे. अल्पवृष्टि के कारण पलायन न होसीएम ने राज्य में अल्पवृष्टि की स्थिति को देखते हुए जिला परिषद के सदस्यों को मनेरगा कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि लोगों का पलायन न हो सके. सीएम ने कहा कि मनेरगा से काम होगा, तो मेहनत-मजदूरी कर जीवन बसर करनेवाले लोग पलायन के लिए मजबूर नहीं होंगे. यह देखना सभी सदस्यों की जिम्मेवारी है. सीएम ने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी के उन्मूलन के लिए उनके स्तर से विशेष प्रयास होने चाहिए. डीआरडीओ की जिम्मेवारी मिलने से जिला परिषद के अध्यक्ष से आमलोगों की अपेक्षा काफी बढ़ गयी है. अत: जनहित में योजनाओं की प्राथमिकता तय कर उनका कार्यान्वयन समय पर सुनिश्चित करायें. मुख्य सचिव राजीव गौबा व ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने भी जिला परिषद सदस्यों से बात की. बैठक में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, योजना सह वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत विभिन्न विभागों के सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त व जिलों के उपायुक्त उपस्थित थे.
जिला परिषद के सदस्यों का होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन : सीएम
जिला परिषद के सदस्यों का होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन : सीएमसत्ता के विकेंद्रीकरण के तहत सौंपे गये अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी जायेगीजनहित में योजनाओं की प्राथमिकता तय कर उनका कार्यान्वयन समय पर सुनिश्चित करायेंवरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिला परिषद के सदस्यों का राजस्तरीय सम्मेलन रांची में आयोजित करने का निर्देश दिया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement