हेडिंग : 90 प्रतिशत बच्चों को टीका दिलाना है लक्ष्य फ्लैग हेड : मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण के शुभारंभ पर स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने कहा संवाददाता, रांचीनियमित टीकाकरण में राज्य 70 प्रतिशत तक ही लक्ष्य प्राप्त कर पाया है. कई क्षेत्र के बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गये हैं. ऐसे बच्चों को ही टीका दिलाने के लिए मिशन इंद्रधनुष शुरू किया गया है. अभी दूसरा चरण शुरू हो रहा है, जिसमें सात जिलों को शामिल किया गया है. टीकाकरण में हमारा लक्ष्य 90 प्रतिशत तक पहुंचना है. उक्त बातें बुधवार को सदर अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण के शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने कहीं. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 67 हजार बच्चों को टीका देना है. एनआरएचएम के मिशन डायरेक्टर आशीष सिंहमार ने कहा कि माताओं को टीकाकरण के लिए जागरूक होना होगा. इंद्रधनुष के माध्यम से हम टीकाकरण से बचे हुए बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कर पायेंगे. निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष में ब्लॉक एवं मुहल्ला में टीम जा कर बच्चों का टीकाकरण करेगी. उदघाटन के मौके पर बच्चों को स्वास्थ्य सचिव, निदेशक प्रमुख एवं एनआरएचएम के निदेशक ने बच्चों को दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव, उपाधीक्षक डॉ एके झा, डब्लूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि मौजूद थे. प्रचार प्रसार की कमी से लक्ष्य में प्राप्ति में दिक्कतसचिव के विद्यासागर ने कहा कि टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रचार-प्रसार की कमी आड़े आ रही है. अगर लोगों को जागरूक किया जाये तो लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. इस बार पाेस्टर एवं पंपलेट्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.हर महीने सात तारीख को चलेगा अभियाननिदेशक प्रमुख डॉ सुंमत मिश्रा ने कहा कि अभियान हर महीने की सात तारीख को चलाया जायेगा. अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर एवं सात जनवरी 2016 को भी यह अभियान चलाया जायेगा.
BREAKING NEWS
हेडिंग : 90 प्रतिशत बच्चों को टीका दिलाना है लक्ष्य
हेडिंग : 90 प्रतिशत बच्चों को टीका दिलाना है लक्ष्य फ्लैग हेड : मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण के शुभारंभ पर स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने कहा संवाददाता, रांचीनियमित टीकाकरण में राज्य 70 प्रतिशत तक ही लक्ष्य प्राप्त कर पाया है. कई क्षेत्र के बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गये हैं. ऐसे बच्चों को ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement