14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 लाख की अवैध शराब जब्त

27 लाख की अवैध शराब जब्त संवाददाता, रांची उत्पाद विभाग ने नामकुम व अनगड़ा में छापेमारी कर 27 लाख रुपये की अवैध रूप से बिक्री के लिए तैयार शराब जब्त की है. विभाग के सहायक अायुक्त डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर स्वर्णरेखा नदी के किनारे न्यू तेतर टोली में छापेमारी की गयी. वहां अवैध […]

27 लाख की अवैध शराब जब्त संवाददाता, रांची उत्पाद विभाग ने नामकुम व अनगड़ा में छापेमारी कर 27 लाख रुपये की अवैध रूप से बिक्री के लिए तैयार शराब जब्त की है. विभाग के सहायक अायुक्त डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर स्वर्णरेखा नदी के किनारे न्यू तेतर टोली में छापेमारी की गयी. वहां अवैध रूप से बनने वाली विदेशी शराब की मिनी फैक्टरी का खुलासा हुआ. वहां से पांच हजार लीटर स्प्रीट, पांच सौ लीटर बाजार में जाने के लिए तैयार नकली बलंडर प्राइड, इंपीरियर ब्लू, ओसी ब्लू, रॉयल स्टेग की बोतलें जब्त की गयी. छापेमारी में वहां से दो बोरे में बंद बोतल के ढक्कन, खाली जरकीन आदि बरामद किये गये. विभागीय अधिकारियों के अनुसार नकली शराब को दुर्गा पूजा में खपाने की तैयारी थी. बाजार में जब्त शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गयी है़ इसी क्रम में अनगड़ा के चिलदाग में भी छापेमारी कर पांच हजार किलो जावा महुआ और छह सौ लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. जब्त शराब की कीमत दो लाख रुपये है़ छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुधीर कुमार कर रहे थे़ इस मौके पर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तांती, विमला लकड़ा, प्रीति नंदन भगत, दारोगा राजनाथ सिंह, रजनी कुमार, झमन कुजूर, शबनम प्रसाद व सशस्त्र बल शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें