23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम का जुलूस मेन रोड में नहीं, अखाड़ों व मुहल्लों में ही निकलेगा

मुहर्रम का जुलूस मेन रोड में नहीं, अखाड़ों व मुहल्लों में ही निकलेगातसवीर सिटी मे है-केंद्रीय मुहर्रम कमेटी के महासचिव ने शांति समिति की बैठक में की घोषणा, सबने स्वागत किया-अफवाहों से निपटने के लिए प्रशासन, पंडालों के अध्यक्षों का व्हाट्सएप ग्रुप बनेगावरीय संवाददाता, रांचीमुहर्रम के दशमी का जुलूस अब मेन रोड पर नहीं बल्कि […]

मुहर्रम का जुलूस मेन रोड में नहीं, अखाड़ों व मुहल्लों में ही निकलेगातसवीर सिटी मे है-केंद्रीय मुहर्रम कमेटी के महासचिव ने शांति समिति की बैठक में की घोषणा, सबने स्वागत किया-अफवाहों से निपटने के लिए प्रशासन, पंडालों के अध्यक्षों का व्हाट्सएप ग्रुप बनेगावरीय संवाददाता, रांचीमुहर्रम के दशमी का जुलूस अब मेन रोड पर नहीं बल्कि अखाड़ों व मुहल्लो में ही निकाला जायेगा़ इसकी घोषणा मंगलवार को विकास भवन में हुई शांति समिति की बैठक में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने की़ रहमान ने बताया कि इस मामले पर पूर्व में ही बैठक में निर्णय ले लिया गया था़ रहमान की घोषणा का सभी ने स्वागत किया़ दुर्गा पूजा के दौरान शहर के सभी इंट्री प्वाइंट पर अस्थायी तौर पर वाहन पड़ाव बनाये जायेंगे़ ताकि, गांवों से आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े़ बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनोज कुमार ने की़ बैठक में कहा गया कि अफवाहों से निबटना सबसे बड़ी चुनौती है़ बैठक में उदय शंकर ओझा के आग्रह पर शहर में 140 पूजा पंडालों के अध्यक्षों, सचिवों व पुलिस-प्रशासन के सारे अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय, एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजाशंकर प्रसाद सहित सभी वरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य अजीत सहाय, मनोज खन्ना, रामधन वर्मन, इस्लाम भाई, मासूम गद्दी, जयसिंह यादव, उदयशंकर ओझा, तिलकराज आजमानी, मो सईद, नकुल तिर्की, चंचल चटर्जी समेत कई सदस्य मौजूद थे़ सभी पूजा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी:शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाये जायेंगे़ शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग किया कि डोरंडा दंगे में कुछ निर्दोष भी फंस चुके हैं उसकी जांच कर त्योहार से पूर्व उन्हें छोड़ दी जाये़ शहर के सभी पंडालों का निरीक्षण भी करने की मांग सदस्यों ने की है़ शहर की सफाई विशेष अभियान चलाकर करें:शांति समिति के सदस्यों ने नगर निगम से मांग किया गया कि पूजा के पूर्व शहर में सफाई की व्यवस्था रात दिन विशेष अभियान चलाकर करायी जाये़ सभी पंडालों में पीने का पानी 100 सेन्टेक्स की व्यवस्था तथा 50 जगहों पर स्थाई शौचालय की व्यवस्था करायी जाये़ शहर में गैर कानुनी ढंग से चल रहे शराब की दुकान को बंद कराया जाए़ सभी पूजा पंडालों में डीसी, एसएसपी, सीटी एसपी, एसडीओ, थाना प्रभारी पंडाल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का फोन नम्बर,फ्लैक्स करते रहना चाहिए़ इस पर रामलखन गुप्ता ने कहा कि निगम शहर में साफ सफाई के प्रति पुरी तरह से तत्पर है़ नाईट शिफ्ट में भी निगम का काम चल रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें