14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी संग शादी की रजस्ट्रिी कराने पहुंचे पूर्व विधायक कमल किशोर

पत्नी संग शादी की रजिस्ट्री कराने पहुंचे पूर्व विधायक कमल किशोरतसवीर सिटी मे है-पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी करा चुके हैं शादी का निबंधनवरीय संवाददाता, रांचीशादी की रजिस्ट्री कराने आजसू के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत मंगलवार को पत्नी नीरू शांति भगत के साथ निबंधन कार्यालय पहुंचे़ सारी आवश्यक प्रक्रिया के बाद रजिस्ट्रेशन हुआ. मेघनाथ […]

पत्नी संग शादी की रजिस्ट्री कराने पहुंचे पूर्व विधायक कमल किशोरतसवीर सिटी मे है-पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी करा चुके हैं शादी का निबंधनवरीय संवाददाता, रांचीशादी की रजिस्ट्री कराने आजसू के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत मंगलवार को पत्नी नीरू शांति भगत के साथ निबंधन कार्यालय पहुंचे़ सारी आवश्यक प्रक्रिया के बाद रजिस्ट्रेशन हुआ. मेघनाथ रवानी, विश्वजीत नाथ शाहदेव व अनीता देवी इनकी शादी के गवाह बने़ अवर निबंधन राहुल कुमार चौबे के समक्ष पति-पत्नी ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये़ इस मौके पर श्री भगत के परिजन भी मौजूद थे़ गौरतलब है कि कमल किशोर भगत ने रविवार को नीरू के साथ लोहरदगा में शादी की़ नीरू शांति रिम्स में नर्स के पद पर पदस्थापित है़ं इनकी शादी आदिवासी सामाजिक रीति से विवाह हुई है़ इससे पहले 11 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी शादी का निबंधन कराया था. इनकी शादी के गवाह सुनील कुमार श्रीवास्तव, जय प्रसाद राम व अभिषेक प्रसाद बने थे. दोनों शादियाें का रजिस्ट्रेशन हिंदू मैरेज एक्ट 1955 के तहत कराया गया़ पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : नीरू रांची . नीरू शांति भगत से जब पूछा गया कि क्या आप चुनाव लड़ेंगी? तो उनका कहना था कि मैंने खुद को इसके लिए तैयार कर लिया है़ पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी़ जिस प्रकार लोहरदगा की जनता ने पति पर विश्वास किया है, मेरी भी कोशिश रहेगी कि इनके विश्वास को बनाये रखू़ं इधर, कमल किशोर भगत ने कहा कि जल्द ही नीरू अपने कार्य स्थल पर उतरेंगी़ यह अलग बात है कि नीरू के लिए राजनीति नया क्षेत्र है, पर उसके अंदर एक उत्साह है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें