निरंतर अभ्यास और रणनीति से आइआइटी संभवशुभेंदु शेखरनिदेशक ब्रदर्स एकेडमी आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने का कोई अनोखा मानदंड नहीं है़ किसी एक छात्र की पढ़ाई की कारगर तकनीक कोई जरूरी नहीं कि दूसरे छात्र के लिए भी उतनी ही कारगर हो़ जेइइ की प्रवेश परीक्षा में सफलता को एक लक्ष्य मान कर उचित रणनीति बनाते हुए अध्ययन की निरंतरता कायम रखना सबसे सटीक मार्ग है़ स्वाध्याय की निरंतरता समुचित दिशा में जारी रही, तो आइआइटी प्रवेश परीक्षा में अच्छे रैंक के साथ सफल होना आसान होता है़ इसके लिए छात्रों को तैयारी की रणनीति स्वयं बनानी होती है़ आप तभी सफल हो सकते हैं, जब आप अपने अनुसार रणनीति बनाते हैं और उस दिशा में काम करना शुरू करते हैं. आत्म प्रेरणा जरूरीसर्वप्रथम छात्र को उत्साहित मानसिकता से खुद को लक्ष्य में सफल होने लायक समझना चाहिए़ याद रखिए दूसरे की दी हुई प्रेरणा से आप कुछ दिनों तक ही लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में लगे रह सकते हैं. आइआइटी जैसी परीक्षा जिसकी तैयारी के लिए आपको लंबे समय तक कठिन श्रम करना है, आत्म प्रेरणा बहुत ही आवश्यक है़ आत्मबल आत्मविश्वास और आत्मप्रेरणा ही वह तीन कुंजी हैं, जिससे आप एक लंबे अंतराल तक कठिन श्रम निरंतर रूप से कर सकते हैं. आपको यह मानना है कि आइआइटी में प्रवेश पाना आपका संकल्प है और यह ऐसा लक्ष्य है जो आप प्राप्त कर सकते हैं. विकल्प हमेशा आपको कठिनाई से भागने की राह दिखाते हैं, लेकिन संकल्प हमेशा आपको लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है़ मजबूत और कमजोर पक्ष का आकलनआत्ममंथन एक बहुत आवश्यक पहलू है आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होने के पहले आपके लिए यह जानना बहुत आवश्यक है कि आपकी शुरुआत कहां से हो़ अपनी मजबूती और कमजोरी का आकलन आपको सही रणनीति बनाने में बहुत मददगार साबित होता है़ उदाहरण के तौर पर कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो एक बैठकी में कई घंटों तक पढ़ाई कर सकते हैं, लेकिन ऐसा सभी के साथ संभव नहीं है़ अत: अपनी प्रकृति का समझें और उसके अनुसार अपनी पढ़ाई करें. सफलता की सही रणनीति यही है कि विद्यार्थी अपने मजबूत पक्ष को बहुत ज्यादा निखारें और कमजोर पक्ष को पंगु बनाने की हद तक कमजोर न रखें. शेड्यूल प्लान करें किसी भी बड़े मिशन की सफलता छोटे छोटे प्रोजेक्ट्स की सफलता के रूप में क्रमश: मिलती है़ अपने छोटे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करें, अपना एक रोज का रूटीन बनायें और विभिन्न विषय के चैप्टर्स को एक निश्चित समय में पूरा करने का प्रोजेक्ट तय करें. संभव हो तो इस रूटीन को आप अपने पढ़नेवाली मेज के सामने लगायें. रूटीन प्लान करते समय यथार्थवादी रूटीन बनायें. आप हर समय पढ़ते रहें ये मुमकिन नहीं है़ रिफ्रेशमेंट और मनोरंजन आपके दिमाग को मेहनत के लिए तैयार करते हैं, इसलिए प्रतिदिन खेल और मनोरंजन के लिए भी कुछ समय अपनी रूटीन में जरूर तय रखें. परीक्षा के पैटर्न की जानकारीगणित, रसायन और भौतिकी इन तीनों विषयों के प्रत्येक चैप्टर के मूलभूत तथ्यों को गहराई से समझ कर काफी न्यूमेरिकल बनाना ही आइआइटी की तैयारी का प्रमुख कोर्स आॅफ एक्शन है, लेकिन न्यूमेरिकल के उन्हीं प्रारूपों पर प्रैक्टिस ज्यादा करें जो की परीक्षा के पैटर्न में आते हैं. प्रत्येक चैप्टर के कठिनतम सवालों में दिमाग खपाना अक्सर आपको थकाता भी है और मार्ग से भटकाता भी है़ परीक्षा के सिलेबस के अंदर ही अपने स्वाध्याय को केंद्रित रखें और पैटर्न पर आधारित सवाल ज्यादा से ज्यादा हल करें. दृढ़ संकल्प और आत्मसंयमअक्सर छात्र न्यूमेरिकल अभ्यास के दौरान किताब से साॅल्व प्राॅब्लम ज्यादा बनाते हैं. अनसाॅल्व प्रॉब्लम बनाने की कोशिश भी करते हैं, तो एक दो प्रयास के बाद तुरंत साॅल्यूशन देख लेते हैं. छात्रों को अपने अंदर दृढ़ता लानी चाहिए़ किसी भी प्राॅब्लम को या तो बना कर ही दम लें या फिर इतनी स्कारोक्ती कर लें कि अभी इस चैप्टर की थ्योरी और पढ़नी होगी़ याद रखें वह सवाल, जो आपसे एक झटके में हल हो गया उससे कुछ नया सीखने को नहीं मिलेगा़ ऐसे सवाल जो आपसे कई प्रयासों के बाद हल हुए, उससे सीखने को बहुत कुछ मिलेगा़ अनसाॅल्व्ड प्राॅब्लम ज्यादा से ज्यादा हल करें जिससे आपमें आत्मविश्वास आयेगा़ कांसेप्ट की क्लियरिटी की हद तक आपको हर विषय के हर चैप्टर में पहुंचना है़ थ्योरी और न्यूमेरिकल परस्पर पूरक होते हैं.
BREAKING NEWS
निरंतर अभ्यास और रणनीति से आइआइटी संभव
निरंतर अभ्यास और रणनीति से आइआइटी संभवशुभेंदु शेखरनिदेशक ब्रदर्स एकेडमी आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने का कोई अनोखा मानदंड नहीं है़ किसी एक छात्र की पढ़ाई की कारगर तकनीक कोई जरूरी नहीं कि दूसरे छात्र के लिए भी उतनी ही कारगर हो़ जेइइ की प्रवेश परीक्षा में सफलता को एक लक्ष्य मान कर उचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement