एनसीइआरटी किताब को बनाएं आधारराजेश कुमार निदेशकआरके क्लासेसजेइइ मेन की परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में बच्चे हिस्सा लेते हैं. इनमें कई बच्चे ऐसे होते हैं, जो रेगुलर स्टडी के साथ परीक्षा में शामिल होते हैं. कई ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ जेइइ मेन परीक्षा की तैयारी के लिए एक साल रुकते भी हैं. आमतौर पर बच्चों की जो समस्या देखने को मिलती है, वह होती है तैयारी के प्रति गंभीरता़ इसके अलावा यह भी देखने को मिलता है कि कई बच्चे किताबों में उलझ कर रह जाते हैं. यह नहीं समझ पाते हैं कि कौन सी किताब को आधार बुक बनाया जाये़ हम आपको जेइइ मेन की परीक्षा में केमेस्ट्री विषय की तैयारी से जुड़ा टिप्स दे रहे हैं. जेइइ मेन की परीक्षा का आधार एनसीइआरटी की 11वीं और 12वीं का सिलेबस होता है़ एनसीइआरटी के सभी इंटेक्स और अध्याय को बनाते हुए तैयारी को पूरा किया जा सकता है़ प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए विषय के कांसेप्ट और उस पर आधारित प्रश्न को समय सीमा के भीतर हल करें.- अच्छे एकेडमिक वातावरण में, नियमित अभ्यास करते हुए स्तरीय पुस्तकों का उपयोग करते हुए परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता प्राप्त कर सकते हैं.- केमेस्ट्री के तीनों भाग के लिए बेहतरीन किताबों की मदद ले सकते हैं. फिजिकल के लिए ओपी टंडन व केएल कपूर की किताब पढ़ें. आॅरगेनिक के लिए सोलोमन और फाइनर वोल्ट को पढ़ें. वहीं इनआॅरगेनिक के लिए जेडी ली की किताब पढ़ी जा सकती है़- जेइइ एडवांस के लिए आॅरगेनिक केमेस्ट्री में मैकेनिज्म, स्टीरियोकेमेस्ट्री, रिजेंट और न्यू रिएक्शन की समझ जरूरी है़ मैकेनिज्म में रिजोनेंस, कार्बोकेशन, कार्बेनियन व रिएक्शन के प्रकार पर आधारित कांसेप्ट का क्लियर होना जरूरी है़- इनआॅरगेनिक केमेस्ट्री के लिए केमिकल बांडिंग, को-ऑर्डिनेशन कंपाउंड, सभी रिएक्शन का शोर्ट नोट्स बनाकर पढ़ना मददगार होता है़ – फिजिकल केमेस्ट्री में थर्मोडाइनेमिक, आइओनिक पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है़ इसके अलावा रूटेट आॅफ मैटर पर पकड़ बनाकर रखना अधिक अंक लाने में सहायक होता है़ जेइइ एडवांस के लिए क्लियर कांसेप्ट और नियमित अभ्यास महत्वपूर्ण है़
एनसीइआरटी किताब को बनाएं आधार
एनसीइआरटी किताब को बनाएं आधारराजेश कुमार निदेशकआरके क्लासेसजेइइ मेन की परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में बच्चे हिस्सा लेते हैं. इनमें कई बच्चे ऐसे होते हैं, जो रेगुलर स्टडी के साथ परीक्षा में शामिल होते हैं. कई ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ जेइइ मेन परीक्षा की तैयारी के लिए एक साल रुकते भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement