17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

रांची/ नामकुम: बेरोजगार युवकों को बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में नामकुम पुलिस ने आधार मरकेंटाइल लिमिटेड के कथित ब्रांच मैनेजर योगेंद्र सिंह व असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ रामगढ निवासी रजी अनवर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. ठगी के […]

रांची/ नामकुम: बेरोजगार युवकों को बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में नामकुम पुलिस ने आधार मरकेंटाइल लिमिटेड के कथित ब्रांच मैनेजर योगेंद्र सिंह व असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ रामगढ निवासी रजी अनवर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. ठगी के शिकार मेराज अख्तर, रोहित गुप्ता, बलराम उरांव, सरोज पासवान आदि ने विरोध करने पर आरोपियों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार इंटरनेट पर ओएलएक्स वेबसाइट पर जॉब वेकेंसी देखकर पश्चिम बंगाल के भांकर मंडल ने नौकरी लिए आवेदन दिया था. इसके बाद उससे दिल्ली की आधार मरकेंटाइल लिमिटेड नामक कंपनी में काम के लिए फॉर्म भरवाया गया. फिर दो हजार रुपये लेकर रांची में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया. यहां उसे चुटिया स्थित अमर चौक के पास 15 दिनों की ट्रेनिंग दी गयी. बाद में दिल्ली में पोस्टिंग की बात कहीं गयी. भांकर मंडल व उसके साथ प्रशिक्षण ले रहे युवकों को कहा गया था कि उन्हें हल्दीराम, रिलायंस जैसी नामी कंपनियों में नौकरी दी जाएगी. उनसे मोजे, दर्द निवारक तेल, फेसवॉश, परफ्यूम आदि की मार्केटिंंग करायी जा रही थी. वहीं 20 रुपये प्रति आइटम की दर पर कमिशन दी जाती थी.
सर्टिफिकेट जब्त करने की दी जाती थी धमकी
विरोध करने पर युवकों को नौकरी से निकालने व प्रमाण पत्र जब्त करने की भी धमकी दी जाती थी. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशिक्षण के लिए आए कुछ नये युवकों से कंपनी की ठगी की बात करने पर भांकर मंडल से मारपीट भी की गयी. बाद में प्रशिक्षण ले रहे युवक विरोध प्रदर्शन करने लगे. मामले की जानकारी मिलने पर नामकुम पुलिस वहां पहुंची व ब्रांच मैनेजर योगेंद्र सिंह व असिस्टेंट ब्रांस मैनेजर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें