7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ माह में 122 रुपये घट गया कोल इंडिया का शेयर

रांची: कोल इंडिया के शेयर में अचानक गिरावट आ गयी है. करीब डेढ़ माह में कोल इंडिया का शेयर 122 रुपये कम हुआ है. पांच अगस्त 2015 को कोल इंडिया का शेयर 447 रुपये था. यह सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में घट कर 325 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसा देश में स्थानीय कोयले […]

रांची: कोल इंडिया के शेयर में अचानक गिरावट आ गयी है. करीब डेढ़ माह में कोल इंडिया का शेयर 122 रुपये कम हुआ है. पांच अगस्त 2015 को कोल इंडिया का शेयर 447 रुपये था. यह सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में घट कर 325 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसा देश में स्थानीय कोयले की मांग घटने के कारण हुई है. विदेशी कोयले की आपूर्ति अधिक हो गयी है. रांची में बीते दिनों कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में इस पर चिंता जतायी गयी थी. कोयला कंपनियों को निर्देश दिया गया था कि गुणवत्ता वाले कोयला उत्पादन को बढ़ावा दें.
चीन ने इंडोनेशिया से कोयला लेना कम किया: चीन ने इंडोनेशिया से कोयला लेना कम कर दिया है. चीन ने खपत में काफी कटौती की है. इस कारण इंडोनेशिया के कोयले की कीमत चार माह में 10 डॉलर प्रति टन तक गिर गयी है. मार्च में इंडोनेशिया के कोयले की कीमत 68 डॉलर एमटी के आसपास थी. अभी यह 58 एमटी के आसपास हो गयी है. चीन से मांग घटने के बाद इंडोनेशिया ने भारत को बड़ा बाजार के रूप में देखना शुरू कर दिया है. फ्यूल की कीमत कम पड़ने तथा कोयले की कीमत गिर जाने के कारण भारत के छोटे-छोटे व्यापारी भी इंडोनेशिया के कोयले की खरीदारी करने लगे हैं. इंडोनेशिया के कोयले की गुणवत्ता भारत के कोयला कंपनियों के कोयले की तुलना में अधिक है. इस कारण कोल इंडिया के कोयले की मांग घटने लगी है.
वाशरी को जल्द खोलने का निर्देश
कोल इंडिया ने देश भर में बन रही 15 कोल वाशरियों को जल्द खोलने का निर्देश दिया है. इससे अच्छा कोयला तैयार किया जा सकता है. केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने सीएमपीडीअाइ को निर्देश दिया है कि वाशरी निर्माण का काम जल्द पूरा करायें, जिससे की कोल इंडिया के कोयले की गुणवत्ता भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो जाये.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रुड ऑयल और कोयले की कीमत में गिरावट आयी है. इसका असर भारत के बाजार पर भी है. कोल इंडिया देश की बड़ी कंपनी है. कोल इंडिया पर अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर दिख रहा है. इस कारण इसके शेयर गिरे हैं.
ललित त्रिपाठी, निवेश सलाहकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें