रांची: लालपुर चौक स्थित होटल विलिस में रविवार को अहले सुबह कमरा नंबर 203 से वीमेंस कॉलेज की छात्रा का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला. घटना की सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस होटल पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार छात्रा और और उसका प्रेमी आकाश एक ही होटल के अलग-अलग कमरे में ठहरे थे, लेकिन बाद में दोनों एक कमरे में चले गये थे.
पुलिस ने आशंका जतायी है कि प्रेमी के साथ हमबिस्तर होने के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण ही छात्रा की मौत हुई है. लड़की गोमिया के स्वांग कोलियरी निवासी महादेव विश्वकर्मा की पुत्री थी और रांची के सरकुलर रोड में एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी. इधर, पुलिस ने आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने लालपुर थाने में युवक के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
परिजनों ने प्रेमी युगल को समझाया था
घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के माता-पिता व अन्य रिश्तेदार रांची पहुंच चुके थे. छात्रा के पिता महादेव विश्वकर्मा के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की जानकारी मिलने पर उन्हें समझाया भी गया था. महादेव विश्वकर्मा ने बताया कि आकाश से संबंध तोड़ने के लिए उन्होंने अपनी बेटी पर सख्ती भी बरती थी.
अलग-अलग कमरे बुक करा रखे थे
जानकारी के अनुसार छात्रा और आकाश के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. शनिवार को आकाश डॉक्टर से दिखाने के बहाने गोमिया से रांची पहुंचा था. यहां उसने होटल में कमरा नंबर-202, जबकि छात्रा ने उसी होटल में कमरा नंबर 203 बुक कराया था. पुलिस के अनुसार देर रात आकाश लड़की के कमरे में चला गया. रविवार को तड़के लगभग तीन बजे छात्रा अचेत हो गयी. पुलिस के अनुसार आकाश ने इसकी सूचना सुबह लगभग चार बजे होटल के मैनेजर बसंत कुमार को दी. मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची, लेकिन तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. इधर, डीएसपी पीएन सिंह,लालपुर इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह व थाना प्रभारी छानबीन में जुट गये हैं. पुलिस के अनुसार युवक भी गोमिया का रहनेवाला है. छात्र के पिता महादेव विश्वकर्मा और आकाश के पिता लखन कमल रिश्ते में ममेरा-फुफेरे भाई हैं.
खून की कमी बना मौत का कारण
पोस्टमार्टम सूत्रों की मानें, तो छात्रा खून की कमी की बीमारी से ग्रस्त थी. उसका स्पलीन (पिलहा) 150 ग्राम की जगह 850 ग्राम था. हमबिस्तर होने के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होना छात्र की मौत का कारण है. स्पलीन व स्लाइड को जांच के लिए पैथोलॉजी भेजा गया है.