लीड- दाखिल-खारिज व बंदोबस्ती में मिली गड़बड़ी आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने बड़कागांव प्रखंड व अंचल का किया निरीक्षण बीडीओ व सीओ को दिये कई निर्देश, सड़क पर पानी छिड़काव करने का निर्देशबड़कागांव प्रखंड में 43 साल बाद किसी आयुक्त ने किया है निरीक्षण30हैज11 में- गार्ड ऑफ ऑनर लेती आयुक्त.बड़कागांव. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने बुधवार को बड़कागांव प्रखंड व अंचल का निरीक्षण किया. वे 12.40 बजे बड़कागांव पहुंची. इसके बाद चार बजे तक अंचल कार्यालय में बैठ कर जमीन की दाखिल-खारिज, लगान संबंधी मामले को जांच पड़ताल करती रही. बड़कागांव प्रखंड में 43 साल बाद किसी आयुक्त ने निरीक्षण किया. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, केरेडारी के किसान मीनू महतो समेत दर्जनों भू-रैयतों ने लिखित आवेदन देकर भूूाफियाओं के विरुद्ध व जमीन के अवैध कब्जे को लेकर जांच करने की मांग की गयी थी. जमीन घोटाला व भू-माफियाओं के विरुद्ध आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने जांच पड़ताल की. इस दौरान एसी अंजनी कुमार, एलआरडीसी सतीश चंद्रा, आयुक्त सचिव दीपक साही, बीडीओ सह प्रभारी सीओ अशोक चोपड़ा ने आयुक्त को सहयोग किया. आयुक्त ने कहा: अंचल कार्यालय में जांच पड़ताल करने के बाद आयुक्त ने बताया कि लगान व दाखिल खारिज में सीआइ व कर्मचारी स्तर पर गड़बड़ी हुई है. बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के जमीन की जमाबंदी कर के रसीद काट दी गयी. मेरे पास जो भी आवेदन दिया गया. उसे सीओ को जांच करने का आदेश दिये हैं. ऐसे कई मामले आये हैं तो सक्षम पदाधिकारी रजिस्टर टू में इंट्री कर ली गयी है. इसमें घटाना, खारिज करना अन्य मामलों में गहन छानबीन तीन अक्तूबर से होगी व कार्रवाई की जायेगी. आयुक्त ने बताया कि 1956 के बाद से गैरमजरूआ जमीन की उच्च स्तरीय जांच होगी. उन्होंने एनटीपीसी के पदाधिकारियों को जांच पड़ताल कर मुआवजा देने का निर्देश दिये. बड़कागांव हजारीबाग मार्ग स्थित बुढ़वा घाटी के पास अर्द्धनिर्मित पुलिया, टंडवा रोड स्थित बड़कागांव सूर्य मंदिर के पास हरदरा नदी पुल का कार्य जल्द करने के लिए संबंधित विभाग को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर कार्य पूरा नहीं हुआ, तो कार्रवाई होगी. छह अक्तूबर के बाद उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्र में अधूरे पड़े पुल-पुलिया की जांच पड़ताल होगी. अम्रपाली व मगध परियोजना से चलनेवाले मार्ग में पानी छिड़काव करने का निर्देश दिये.
BREAKING NEWS
लीड- दाखिल-खारिज व बंदोबस्ती में मिली गड़बड़ी
लीड- दाखिल-खारिज व बंदोबस्ती में मिली गड़बड़ी आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने बड़कागांव प्रखंड व अंचल का किया निरीक्षण बीडीओ व सीओ को दिये कई निर्देश, सड़क पर पानी छिड़काव करने का निर्देशबड़कागांव प्रखंड में 43 साल बाद किसी आयुक्त ने किया है निरीक्षण30हैज11 में- गार्ड ऑफ ऑनर लेती आयुक्त.बड़कागांव. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त वीणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement