रांची: गढ़वा के भवनाथपुर थाने में कांड संख्या 137/ 07 के अंतर्गत दर्ज मामले का सीआइडी के अफसरों द्वारा अनुसंधान नहीं किये जाने के मामले को सलाहकार के विजय कुमार ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में सलाहकार ने गृह विभाग के अफसरों से रिपोर्ट मांगी है.
उल्लेखनीय है कि यह मामला डकैती कांड से जुड़ा हुआ है. इसमें उमेश कुमार दुबे के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज है. वहीं आठ लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी गढ़वा सीआइडी टीम में पदस्थापित इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद को दी गयी. इसके बावजूद अनुसंधान नहीं हो पाया. सीआइडी के अधिकारियों ने मामले में पर्यवेक्षण रिपोर्ट तक जारी नहीं किया. इस वजह से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हो पायी. इसकी शिकायत राज्यपाल के सलाहकार से की गयी थी.