Advertisement
कार्यक्रम. अन-एक्सप्लॉयड झारखंड 2015 पर आयोजित समारोह में पर्यटन मंत्री ने कहा, पर्यटन के लिए झारखंड बेहतर
रांची : राज्य के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि देश-दुनिया में झारखंड को खान-खदान से ही जाना जाता है. प्राकृतिक छटाओ में झारखंड का कोई सानी नहीं है. यहां वह दुनिया है, जो लोगों ने अब तक नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि कम खर्च में शानदार अनुभव के लिए झारखंड बेहतरीन जगह […]
रांची : राज्य के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि देश-दुनिया में झारखंड को खान-खदान से ही जाना जाता है. प्राकृतिक छटाओ में झारखंड का कोई सानी नहीं है. यहां वह दुनिया है, जो लोगों ने अब तक नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि कम खर्च में शानदार अनुभव के लिए झारखंड बेहतरीन जगह है. यहां की कला संस्कृति, भौगोलिक बनावट, मौसम सब कुछ पर्यटन के लिए उपयुक्त है. राज्य सरकार झारखंड की खूबसूरती लोगों के सामने लाने का प्रयास कर रही है.
मंत्री रविवार को अन-एक्सप्लॉयड झारखंड 2015 के नाम से मेन रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह का आयोजन राज्य सरकार ने इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिल कर किया था. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की पहली पर्यटन नीति की घोषणा की.
समारोह में बोलते हुए श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड का माहौल, यहां के निवासी पर्यटकों को पुरातन काल में ले जाने की क्षमता रखता है. झारखंड में प्रकृति का दिया ऐसा बहुत कुछ है, जो अब तक दुनिया के लिए अछूता है.
समारोह में मौजूद पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने कहा : 1949 में ही झारखंड की पुरातन और प्राकृतिक विशेषताओं की व्याख्या प्रसिद्ध कवि अज्ञेय कर चुके हैं. झारखंड आज भी उसी तरह है, शानदार. श्री कुमार ने पर्यटन नीति के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यटन के सभी आयामों का संकलन करते हुए नीति तैयार की गयी है. राज्य के सपनों को साकार करने का रास्ता तैयार करने में नीति सहायक होगी. नीति तैयार करते समय पर्यटन के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना, सुरक्षा, संस्थागत व्यवस्था, निवेश जैसी सभी बातों का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है. राज्य को विश्व पटल पर रखने के लिए राज्य की पुरातन संस्कृति और सभ्यता का समावेश करते हुए नीति तैयार की गयी है.
श्री कुमार ने पर्यटन को राज्य का मुखपत्र बनाने की अपील करते हुए सकारात्मक छवि तैयार करने पर जोर दिया. मौके पर इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव सिद्धांत कौल ने अतिथियों का स्वागत किया. इंटेक के कोऑर्डिनेटर रिकी सूरी ने झारखंड की संपदा को निखारने और सुरक्षित रखने के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया. बाद में झारखंड में पर्यटन के विकास पर चर्चा की गयी.
मिलियन ऑफ टूरिस्ट्स : मिलियन ऑफ ऑपरच्यूनिटी विषय पर आयोजित सेशन में विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पद्मश्री अशोक भगत, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, एसोसियेशन आॅफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया की अध्यक्षा ज्योति कपूर, पर्यटन निदेशक सुचित्रा सिन्हा, जेटीडीसी के एमडी सुनील कुमार समेत पर्यटन से जुड़े
देश के विभिन्न हिस्सों से आये विशेषज्ञ शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement