रांची : सीसीएल में फिमेल वीआरएस में चल रहे विवाद का रास्ता निकाल लिया गया है. अब सभी आवेदनों पर विचार होगा. वीआरएस देनेवाली के आश्रितों में जो भी योग्य होंगे, उनको दीवाली से पहले नौकरी दे दी जायेगी.
Advertisement
सीसीएल में जेसीसी की हुई बैठक , दीपावली तक मिलेगी नौकरी
रांची : सीसीएल में फिमेल वीआरएस में चल रहे विवाद का रास्ता निकाल लिया गया है. अब सभी आवेदनों पर विचार होगा. वीआरएस देनेवाली के आश्रितों में जो भी योग्य होंगे, उनको दीवाली से पहले नौकरी दे दी जायेगी. शनिवार को सीसीएल मुख्यालय में जेसीसी की बैठक हुई. इसमें पीस रेटेड से टाइम रेटेड मुद्दे […]
शनिवार को सीसीएल मुख्यालय में जेसीसी की बैठक हुई. इसमें पीस रेटेड से टाइम रेटेड मुद्दे पर भी विचार किया गया.
बैठक में तय किया गया कि अब तक मुख्यालय में आये 952 आवेदनों के साथ-साथ एरिया में अाये आवेदनों पर भी विचार किया जायेगा.
एक माह के अंदर सभी मामलों का निष्पादन करा दिया जायेगा. इसके लिए चार मेडिकल अस्पतालों में काउंटर बनाये जायेंगे. वहां आवेदकों का मेडिकल जांच होगा. इसके लिए सेंट्रल अस्पताल गांधीनगर, ढोरी स्थित अस्पताल, नई सराय स्थित अस्पताल और डकरा स्थित कंपनी के अस्पताल को शामिल किया गया है.
जो आवेदक नन मैट्रिक हैं, उनके लिए दो बोर्ड का गठन सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल में किया जायेगा. इनकी संख्या करीब 800 के करीब है. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फिर जेसीसी की बैठक होगी.
पीस रेटेड से टाइम रेटेड में प्रमोशन पानेवाले कई कर्मियों को वित्तीय लाभ नहीं दिया जा रहा है. इस पर कितना खर्च होगा, इसका आकलन सीसीएल करायेगा. इस पर चर्चा सीसीएल जेसीसी की अगली बैठक में होगी.
बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा व अन्य अधिकारी मौजूद थे. यूनियनों की ओर से राजेंद्र सिंह, रमेंद्र कुमार, लखन लाल महतो, आरपी सिंह, अशोक यादव, एमडी विश्वकर्मा, ललन सिंह, हरिशंकर सिंह व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement