प्रतिनिधि : पिस्कानगड़ी दलादिली चौक के समीप शनिवार को ट्रक की चपेट में आकर नामकुम थाना क्षेत्र के देवगाईं निवासी 45 वर्षीय सुखदेव तिग्गा की मौत हो गयी़
वह अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने अगड़ू जा रहा था. दुर्घटना से नाराज लोगों ने दलादिली चौक समीप करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की़ घटना अपराह्न करीब 1:00 बजे की है.
क्या है घटना
बताया जा रहा है कि सुखदेव तिग्गा के एक रिश्तेदार की मौत अगड़ू में हो गयी थी़ सुखदेव अपने परिवार वालों के साथ गाड़ी रिजर्व कर नामकुम से अगड़ू जा रहा था.
इसी बीच अपराह्न करीब एक बजे दलादिली चौक के समीप उसने गाड़ी रोकी और अंतिम संस्कार के लिए सामान खरीदे़ सामान खरीदने के बाद वह जैसे ही अपनी गाड़ी की ओर बढ़ा, इसी बीच तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़
सड़क पर उतरे लोग
दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोग सड़क पर उतर आये़ उन्होंने दलादिली चौक रिंग रोड को अपराह्न करीब 1.30 बजे जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी़
ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर मार्ग अवरुद्ध रखा़ वे प्रभावित परिवार को मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दलादिली चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस को नियुक्त करने व स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे़
पदाधिकारी पहुंचे: जाम की सूचना मिलने पर सीओ बैद्यनाथ कामती एवं नगड़ी पुलिस भी पहुंच गयी़ उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझाया़ साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रभावित परिवार को तीन हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ब्ध करायी़ बाकी मांगों के लिए पदाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया़
इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम करीब 3:30 बजे हटा लिया गया़ इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ.