वरीय संवाददाता : रांची राज्य से हज पर गये हज यात्री शनिवार को कंकड़ी मारकर मक्का लौट गये. इसी के साथ उनका हज का सभी अरकान पूरा हो गया.
वहीं मीना में अत्यधिक गरमी पड़ने के कारण कई लोगों ने शाम में तीनों जमरा (तीनों शैतान) को कंकड़ी मारी. ये लोग रविवार को भी तीनों शैतानों को कंकड़ी मारने के बाद हाजी बन कर मक्का लौट जायेंगे.
जहां वे पांचों वक्त की नमाज पढ़ेंगे अौर आसपास के इलाके का भ्रमण करेंगे. इसके बाद अपनी वापसी से दस दिन पूर्व मीना आयेंगे. जहां चालीस वक्त की नमाज अदा करेंगे अौर यहीं से अपने वतन लौट जायेंगे.
हाजी कैसर आलम ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने मीना से फोन पर सूचना दी कि आज का अरकान ठीक-ठाक पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि भारतीय समय के अनुसार दिन के तीन बजे से जमरात भवन पर चढ़कर तीनों शैतानों को कंकड़ी मारा.