रांची: ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत रविवार को कैरियर काउंसलिंग हुई, जिसमें पाठकों को कैरियर से संबंधित उनके सवालों के जवाब दिये गये. विशेषज्ञ के रूप में इस रविवार हमारे साथ थे, 20 एसएसबी, भोपाल के पूर्व मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद, आइआइसीसी के निदेशक महबूब आलम एवं सचदेवा कॉलेज के निदेशक राजीव रंजन सिंह. रजरप्पा की उषा ने फैशन डिजाइनिंग के कोर्स से संबंधित सवाल पूछा.
विशेषज्ञों ने बताया कि यह कोर्स पूरी तरह क्रिएटिव है. इसमें अधिकतर बातें प्रैक्टिकल होती हैं. थ्योरी कम होती है. ऐसे में इसे रेगुलर माध्यम से करने पर ही सही हो पाता है. डिस्टेंस से संभव नहीं है. वैसे भी जितने भी प्रोफेशनल कोर्स हैं, उन्हें रेगुलर माध्यम से करना ही व्यावहारिक होता है.
आर्मी इंजीनियरिंग के विषय में बताया कि 12 वीं पीसीएम के छात्र, जिन्होंने न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक लाये हैं, वे थल सेना व भारतीय नौसेना में बतौर इंजीनियर ऑफिसर के रूप में जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल एसएसबी (सर्विस सलेक्शन बोर्ड) के साक्षात्कार को पास करना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए 16 मई से 25 मई के इंप्लायमेंट न्यूज देखें.
एक अन्य सवाल के जवाब में विशेषज्ञों ने बताया कि 19 एवं 26 मई को एसएससी यूडीसी की परीक्षा लेने जा रही है. इस परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स, सेल टैक्स, एक्साइज डयूटी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बहाली कि जायेगी.
इस परीक्षा में गणित, रिजनिंग, अंगरेजी व सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल होंगे, लेकिन अभ्यर्थियों को गणित पर अधिकतम प्रयास करना होगा. साथ ही परीक्षा में अधिकतम सवालों को हल करने का प्रयास करना होगा.