23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम रघुवर दास की अपील से शहर में लौट रहा अमन चैन

रांची (झारखंड) : रांची में व्याप्त सांप्रदायिक तनाव को मिटाने के मुख्यमंत्री रघुवर दास सड़क पर उतर आये, कई लोगों से मुलाकात की. शहर के अलग – अलग इलाकों का दौरा किया. उनके इस दौरे का असर भी साफ नजर आया. कई इलाके शांत हुए और शाम होते – होते सड़क पर लोग नजर आने […]

रांची (झारखंड) : रांची में व्याप्त सांप्रदायिक तनाव को मिटाने के मुख्यमंत्री रघुवर दास सड़क पर उतर आये, कई लोगों से मुलाकात की. शहर के अलग – अलग इलाकों का दौरा किया. उनके इस दौरे का असर भी साफ नजर आया. कई इलाके शांत हुए और शाम होते – होते सड़क पर लोग नजर आने लगे. पुलिस ने भी शहर के शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम कियासीनियर एसपी के कार्यालय में शांति समिति की बैठक होगी.
इससे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर में शांति स्थापित करने के लिए पहल की और वे दोनों पक्षों से बातचीत के लिए सड़क पर उतरे. जमशेदपुर से रांची पहुंचने के बाद सीएम रघुवर दास ने हिनू के शुक्ला कॉलोनी, एकरा मसजिद, मेन रोड और फिरायालाल चौक पर लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया. डीसी मनोज कुमार ने शहर में धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी . डीजीपी डीके पांडेय खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. शरारती तत्वों से निपटने के लिए सीआरपीएफ की कंपनी तैनात की गयी है. पुलिस ने 61 शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि डोरंडा में कुछ उपद्रवियों द्वारा कल रात एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस के टुकड़े फेंके जाने के बाद माहाैल बिगाड़ने की कोशिश की़ गयी थी. इस घटना के विरोध में आज रांची बंद का आह्वान किया गया है. आज सुबह लगभग दो सौ बंद समर्थक जुलूस की शक्ल में निकले और दुकानों को बंद करवाने की कोशिश की. जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. बंद समर्थकों ने डोरंडा के युवराज होटल के पास स्थित खुखरी पेट्रोेल पंप में तोड़तोड़ की. बंद समर्थकों ने रांची के एजी मोड़, सुजाता चौक और हरमू बाईपास को जाम कर दिया है. जिसके कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई. डीपीएस स्कूल ने तो स्कूल में छुट्टी कर दी, लेकिन जेवीएम श्यामली के बच्चे रास्ते में फंस गये. कई स्कूलों में परीक्षा चल रही है, जिसके कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन ने उपद्रवियों से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. सीआपीएफ की तीन टुकड़ी और सशस्त्र सीमा बल की एक टुकड़ी तैनात कर दी गयी है. शहर की अधिकतर दुकानें बंद कर दी गयीं है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने मीडियाक र्मियों से यह अपील की है कि वे शरारती तत्वों की तस्वीर खींच कर पुलिस को सौंपें, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद कल रात अासपास के सैकड़ों लोग गोलबंद हो गये थे और सड़क पर उतर आये़ थे. घटना शुक्रवार रात की है़ सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा़.रांची के लगभग सभी थाने की पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया़ पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर क्यूआरटी की टीम को भी बुला लिया गया. इलाके में देर रात तक तनाव की स्थिति थी़. आइलैक्स के पास लोगों ने सड़क जाम कर दी़, आक्रोशित लोग मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े थे़ . लोगों को शांत होता न देख डोरंडा और हिनू के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी है.

सूचना के बाद जुटे सैकड़ों लोग : स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 9.30 बजे इलाके में बिजली गुल हो गयी थी़ इसी बीच किसी ने धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस फेंक दिया़ रात करीब 10 बजे बिजली आने पर कुछ लोगों की नजर इस पर पड़ी़ इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही धार्मिक स्थल के पास सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पहुंच गये. लोगों का कहना था कि आपसी सदभाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि धार्मिक स्थल के आगे ही एक वधशाला है. लोग वधशाला को बंद कराने की मांग पर अड़े थे़ .
लोगों का समझाने का प्रयास
सूचना के बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौक पर पहुंची़ बाद में एएसपी प्रशांत भूषण समेत लोअर बाजार थाना और अरगोड़ा थाने की पुलिस भी आ गयी़ लोगों को समझाने का प्रयास किया गया़ पर लोग मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े रहे़ इस बीच रात करीब 12.15 बजे एसडीओ मौके पर पहुंचे़ उन्होंने भी लोगों काे समझाने का प्रयास किया, पर लोग शांत नहीं हुए़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें