Advertisement
बागबेड़ा में आयोजित समारोह में सीएम ने कहा, झारखंड में बनेगा मेट्रो रेल कोच, यूराेप हाेगा निर्यात
जमशेदपुर: राज्य काे 10 वर्षाें में विश्वस्तरीय श्रेणी में लाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. धनबाद जिले के निरसा प्रखंड में शुरू हुई रेल काेच फैक्टरी में मेट्राे रेल के काेच का निर्माण होगा. इसके लिए सरकार 300 कराेड़ रुपये का निवेश करेगी. अगले वर्ष से वहां उत्पादन शुरू हाे जायेगा. […]
जमशेदपुर: राज्य काे 10 वर्षाें में विश्वस्तरीय श्रेणी में लाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. धनबाद जिले के निरसा प्रखंड में शुरू हुई रेल काेच फैक्टरी में मेट्राे रेल के काेच का निर्माण होगा. इसके लिए सरकार 300 कराेड़ रुपये का निवेश करेगी. अगले वर्ष से वहां उत्पादन शुरू हाे जायेगा. वहां बने मेट्रो कोच का 50 फीसदी यूराेपीय देशाें में निर्यात किया जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वह शुक्रवार को बागबेड़ा रोड नंबर एक स्थित अनुग्रह नारायण रोड में पंडित दीनदयाल जयंती शताब्दी समारोह में बोल रहे थे.
मुद्रा बैंक से गरीब व वंचित को मिलेगा लोन : श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयाेग 1500 कराेड़ रुपये से राज्य के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के साथ जोड़ा जायेगा. दाे अक्तूबर काे प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक की शुरुआत झारखंड से करेंगे. इस याेजना से गरीब व वंचित लाेगाें काे जाेड़ा जायेगा. उन्हें राेजगार के लिए लाेन प्रदान किये जायेंगे.
मनरेगा : बीपीएल परिवारों का होगा स्वास्थ्य बीमा : उन्होंने कहा कि सरकार ने फूड पॉलिसी आैर आवास पॉलिसी बना ली है. 2016 से विधवा पेंशन आैर आगामी पांच साल में गरीबों को छत देने की योजना पर सरकार काम कर रही है. मनरेगा में काम करनेवाले बीपीएल परिवारों का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा. इसकी शुरुअात जयप्रकाश जयंती (11 अक्तूबर) से की जायेगी. वे काेडरमा में इसकी विधिवत घाेषणा करेंगे. वहीं सभी मंत्री अपने-अपने जिलाें में इसकी शुरुआत करेंगे.
चकाचौंध की राजनीति से दूर रहें कार्यकर्ता : सरयू
खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि पंडित दीनदयाल कार्यकर्ताअाें काे काफी महत्व देते थे. उनके शाेध काे कार्यकर्ताआें के बीच लाना जरूरी है. कार्यकर्ता राजनीति की चकाचाैंध से दूर हाेकर समाज के लिए कार्य करें, तभी पंडित जी के समता मूलक समाज की स्थापना हाेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement