वे 10 अक्तूबर को दिन के 11.30 बजे झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी के धुर्वा में नवनिर्मित नये परिसर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. साथ ही एकेडमी सभागार में इंवायरमेंटल इश्यू पर दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का भी शुभारंभ करेंगे. ज्यूडिशियल एकेडमी के नये भवन को तैयार कराने और इंवायरमेंटल इश्यू पर नेशनल कांफ्रेंस के आयोजन के लिए चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह पिछले कई माह से जोर-शोर से लगे हुए हैं.
इतना ही नहीं खूंटी सिविल कोर्ट में इंटीग्रेटेड सोलर पावर प्लांट को तेजी से पूरा करने के लिए वे दिशा-निर्देश भी देते रहे हैं. इस प्लांट से कोर्ट परिसर में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जायेगा. इसका उद्घाटन दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह देश का पहला सिविल कोर्ट होगा, जो सौर ऊर्जा से जगमगायेगा. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अक्तूबर को रामगढ़ में सिविल कोर्ट का उद्घाटन किया जायेगा. चीफ जस्टिस के आदेश पर सिविल कोर्ट में न्यायाधीशों व न्यायिक पदाधिकारियों को पदस्थापित कर दिया गया है.