7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के सात जज नौ को आयेंगे रांची

रांची : अगले माह के पहले पखवाड़े में झारखंड हाइकोर्ट को कई उपलब्धियां हासिल होनेवाली है. झारखंड में पहली बार एक साथ सुप्रीम कोर्ट के सात जज रांची आयेंगे अौर दो दिनों तक यहां रहेंगे. जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर, जस्टिस अनिल आर दवे, जस्टिस एफएमआइ खलिफुला, जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस एमवाइ इकबाल, जस्टिस एके […]

रांची : अगले माह के पहले पखवाड़े में झारखंड हाइकोर्ट को कई उपलब्धियां हासिल होनेवाली है. झारखंड में पहली बार एक साथ सुप्रीम कोर्ट के सात जज रांची आयेंगे अौर दो दिनों तक यहां रहेंगे. जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर, जस्टिस अनिल आर दवे, जस्टिस एफएमआइ खलिफुला, जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस एमवाइ इकबाल, जस्टिस एके सिकरी, जस्टिस शिव कीर्ति सिंह नौ अक्तूबर को रांची पहुंच जायेंगे.

वे 10 अक्तूबर को दिन के 11.30 बजे झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी के धुर्वा में नवनिर्मित नये परिसर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. साथ ही एकेडमी सभागार में इंवायरमेंटल इश्यू पर दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का भी शुभारंभ करेंगे. ज्यूडिशियल एकेडमी के नये भवन को तैयार कराने और इंवायरमेंटल इश्यू पर नेशनल कांफ्रेंस के आयोजन के लिए चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह पिछले कई माह से जोर-शोर से लगे हुए हैं.

इतना ही नहीं खूंटी सिविल कोर्ट में इंटीग्रेटेड सोलर पावर प्लांट को तेजी से पूरा करने के लिए वे दिशा-निर्देश भी देते रहे हैं. इस प्लांट से कोर्ट परिसर में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जायेगा. इसका उद्घाटन दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह देश का पहला सिविल कोर्ट होगा, जो सौर ऊर्जा से जगमगायेगा. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अक्तूबर को रामगढ़ में सिविल कोर्ट का उद्घाटन किया जायेगा. चीफ जस्टिस के आदेश पर सिविल कोर्ट में न्यायाधीशों व न्यायिक पदाधिकारियों को पदस्थापित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें