रविवार काे पुरुलिया में आयोजित रैली में शामिल हाेने का उन्हें आमं॑त्रण मिला है, इस पर वे जमशेदपुर में आकर विचार करेंगे. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 26 व 27 सितंबर को कुड़मी सेना द्वारा करमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें वह शािमल होंगे. संवाददाता सम्मेलन में पटेल नवनिर्माण सेना के बिहार अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल, सुखदेव महतो, गुरुदेव महतो, राजीव कुमार महताे काबलू व शैलेंद्र महतो मौजूद थे.
Advertisement
हार्दिक पटेल शनिवार को पहुंचेंगे जमशेदपुर
जमशेदपुर. पटेलों को आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे पटेल नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल शनिवार काे जमशेदपुर आ रहे हैं. झारखंडी कला एवं संस्कृति विकास मंच द्वारा शनिवार काे गाेपाल मैदान में आयाेजित विशाल करमा महाेत्सव में वह शामिल हाेंगे. पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय महामं॑त्री अखिलेश कटियार ने शुक्रवार को संवाददाता […]
जमशेदपुर. पटेलों को आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे पटेल नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल शनिवार काे जमशेदपुर आ रहे हैं. झारखंडी कला एवं संस्कृति विकास मंच द्वारा शनिवार काे गाेपाल मैदान में आयाेजित विशाल करमा महाेत्सव में वह शामिल हाेंगे. पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय महामं॑त्री अखिलेश कटियार ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हार्दिक पटेल दाे दिनाें तक जमशेदपुर में रहेंगे.
कुरमियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास
अखिलेश कटियार ने बताया कि संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल का उद्देश्य मुख्य रूप से कुरमियों को एकजुट करना है. वह किसान आधारित संस्कृति के समर्थक हैं. वे इन्हें एक सू॑त्र में बांधने का प्रयास कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement