चान्हो: थाना क्षेत्र के पंडरी गांव में शुक्रवार को करम विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 45 वर्षीय सावना मुंडा की मौत हो गयी़ वह पंडरी का ही रहनेवाला था. घटना अपराह्न करीब दो बजे की है.
बताया जा रहा है कि सावना मुंडा गांव के लोगों के साथ करम विसर्जन के लिए तालाब में गया था. विसर्जन के बाद वह अकेले ही तालाब में नहा रहा था़ इसी क्रम में गहरे पानी में डूब गया़ बाद में लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी के अनुसार, सावना मुंडा अपने घर का इकलौता कमाउ सदस्य था. उसके छह बच्चे हैं. सावना मुंडा की मौत से गांव में मातम का माहौल है.