10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच राज्यों की पुलिस लड़ेगी नक्सलियों से

रांची: झारखंड, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में सक्रिय नक्सलियों का मुकाबला पांचों राज्यों की पुलिस एक साथ मिल कर करेगी. यह निर्णय गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में नक्सली समस्याओं को लेकर हुई इंटर स्टेट बैठक में राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने लिया है. बैठक में झारखंड पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार […]

रांची: झारखंड, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में सक्रिय नक्सलियों का मुकाबला पांचों राज्यों की पुलिस एक साथ मिल कर करेगी.

यह निर्णय गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में नक्सली समस्याओं को लेकर हुई इंटर स्टेट बैठक में राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने लिया है. बैठक में झारखंड पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार समेत बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल पुलिस के आला अधिकारी शामिल थे.

बैठक के उपरांत सलाहकार ने कहा कि जब एक राज्य में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू होता है, तो नक्सली दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते हैं. नक्सलियों से निबटने के लिए दो राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है. इसी मुद्दे को लेकर बैठक की गयी थी. बैठक में एडीजी एसएन प्रधान, आइजी सीआरपीएफ एमवी राव, आइजी एमएस भाटिया, आइजी संपत मीणा, डीआइजी शीतल उरांव, डीआइजी रविकांत धान, एसएसपी साकेत सिंह समेत आइबी के अफसर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें