Advertisement
2099 पारा शिक्षकों की सेवा खत्म होगी
रांची : राज्य के 2099 पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त होगी़ इनके पास पारा शिक्षक बनने की न्यूनतम योग्यता नहीं है़ बिना योग्यता के ही ये वर्षाें से स्कूलाें में पढ़ा रहे हैं. सरकार की ओर से अवसर दिये जाने के बाद भी इन पारा शिक्षकों ने योग्यता का न्यूनतम मापदंड पूरा नहीं किया़ शिक्षा […]
रांची : राज्य के 2099 पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त होगी़ इनके पास पारा शिक्षक बनने की न्यूनतम योग्यता नहीं है़ बिना योग्यता के ही ये वर्षाें से स्कूलाें में पढ़ा रहे हैं. सरकार की ओर से अवसर दिये जाने के बाद भी इन पारा शिक्षकों ने योग्यता का न्यूनतम मापदंड पूरा नहीं किया़ शिक्षा विभाग अब ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करेगा़ यही नहीं, झारखंड शिक्षा परियोजना ने ऐसे सभी पारा शिक्षकों से स्वत: अपनी सेवा छोड़ने का आग्रह किया है, जिनके पास न्यूनतम योग्यता नहीं है़ ऐसा नहीं करने पर इन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ऐसे पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी़.
2008 तक का समय दिया गया था : राज्य में शिक्षा गांरटी केंद्र में प्रारंभ में मैट्रिक पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी थी़ शिक्षा गारंटी केंद्र को बाद में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में अपग्रेड कर दिया गया़ इसके बाद गारंटी केंद्र में नियुक्त अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने को कहा गया़ इसके लिए 2008 तक का समय दिया गया था़ . इसके बाद भी 2099 पारा शिक्षकों ने इंटर की परीक्षा पास नहीं की़ ये सभी मैट्रिक की योग्यता पर ही नौकरी कर रहे है़ं.
भारत सरकार ने उठाया सवाल
योग्यता के मापदंड को पूरा नहीं करनेवाले पारा शिक्षकों पर भारत सरकार ने कई बार सवाल खड़े किये थे़ पारा शिक्षकों के मानदेय की 65 फीसदी राशि भारत सरकार व 35 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है़ केंद्र सरकार ने इन पारा शिक्षकाें के मानदेय के भुगतान पर रोक लगाने की चेतावनी दी थी़ पर राज्य सरकार की ओर से कई बार समय मांगा गया था़ इसके बाद भी ये पारा शिक्षक इंटर की परीक्षा पास नहीं कर रहे हैं.
क्या है न्यूनतम योग्यता : पारा शिक्षक बनने के लिए कम से कम इंटर पास होना अनिवार्य है़ इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए़ राज्य में वर्ष 2010 से पारा शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement